नटवा पुल पर पानी जमने से चारों तरफ भयानक जाम, जबरदस्त यात्रियों को हो रही है दिक्कत – मिर्जापुर

100

मिर्जापुर ,
बारिश हो जाने के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया है ।इमामबाड़ा चौराहे से लेकर शास्त्री पुल नटवा चौराहा

चील्ह चौराहा लोहिया तालाब आदि स्थानों पर चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यात्रियों को भयंकर समस्या उत्पन्न हो गया है। बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसी तरीके से 2 घंटे बरसात

हो जाने के बाद नटवा रेलवे क्रॉसिंग के नीचे जबरदस्त पानी जम गया है ,जिसके चलते छोटी मझौली गाड़ियां नहीं निकल पा रही धीरे-धीरे किसी प्रकार से

लोग इधर-उधर से घुमाकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कुछ पैदल यात्री रेलवे क्रॉसिंग की


तरफ जा रहे है जो अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है।