बताते चलें कि जनपद मिर्जापुर के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 शिवाला महंत क्षेत्र में पड़ने वाला नटवीर चौराहा से लेकर चिमनी तक सड़क की हालत खस्ता हो गई है।
कई बार इलाके के लोगों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो सका।
इलाके के सभासद पति राजेश ने बताया कि सड़क बनाने का काम पीडब्ल्यूडी के जिम्मे में ट्रांसफर हो चुका है ।
बताते चलें कि कई वर्षों से सड़क की हालत खराब होने से इलाके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं अन्य मामले में प्रकाशित खबर को जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश*
*नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों द्वारा भरत मिलाप कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण*
*नगर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के पश्चात दो घंटे में सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश*
मीरजापुर 08 अक्टूबर, 2022- प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अंगद गुप्ता व गंगा प्रदूषण ईकाई के अधिकारियों के साथ नगर के सड़कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भरत मिलाप कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। भरत मिलाप जुलूस निकलने वाले मार्ग पर कहीं कहीं गंगा प्रदूषण के द्वारा पाइप बिछाने के लिए सड़क पर गड्ढा किया गया था, जिसे नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दो घंटे के अन्दर गड्ढा मुक्त कर मार्ग आवागमन हेतु बनाने का निर्देश दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने रामलीला/ भरत मिलाप कमेटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भरत मिलाप जुलूस निकलने वाले सभी मार्गों को सही करा दिया जाएगा जिससे किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए।
2017 से प्रदेश गड्ढा मुक्त लगातार हो रहा है लेकिन हर बार नए नए गड्ढे हो जाते हैं