समाचारनन्दूपुर (अदलपुरा) में हुई सामूहिक हत्या (03 शव) मे शामिल 01 वांछित...

नन्दूपुर (अदलपुरा) में हुई सामूहिक हत्या (03 शव) मे शामिल 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


जनपद मीरजापुर ।
दिनांक-07.04.2021
*थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नन्दूपुर (अदलपुरा) में हुई सामूहिक हत्या (03 शव) मे शामिल 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 14.03.2021 को वाराणसी-चुनार मार्ग पर रात्रि में किसी समय ग्राम नन्दूपुर अदलपुरा थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सड़क के किनारे 03 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या करके शव छिपाने की नियत से फेक दिया गया था, जिन्हे चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया। जिनकी शिनाख्त क्रमशः 1-राजकुमार यादव पुत्र घुघली सिंह निवासी गोडारी थाना काराकाट(गोडारी) जिला रोहतास बिहार, 2-पिन्टू सिंह पिता राजेन्द्र सिंह ग्राम खिचडिया बिगहा(जोरावरपुर) थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास, 3-ओमकार पुत्र जीमदार नि0 जमुआ थाना कारागट(गोडारी) जिला रोहतास एवं वादी श्री घुघुरी सिंह पुत्र स्व0 शिवगोविन्द सिंह निवासी गोडारी थाना काराकाट(गोडारी) जिला रोहतास बिहार के रुप में हुई। जिसके संबध मे थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 25.03.2021 को विवेचनोपरान्त पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए सन्दर्भित अभियोग में घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 06.04.2021 को दुर्गा जी मोड़ चुनार से समय करीब 20.10 बजे वांछित अभियुक्त अमित सिंह पुत्र कृष्णा सिंह निवासी बड़ी करपुरवा थाना दरीगांव जिला रोहतास बिहार की गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
अमित सिंह पुत्र कृष्णा सिंह निवासी बड़ी करपुरवा थाना दरी गांव जिला रोहतास बिहार

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
दिनांक 06.04.2021 को दुर्गा जी मोड़ चुनार से समय करीब 20.10 बजे

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1-निरी0 गोपाल जी गुप्ता प्रभारी थाना चुनार मीरजापुर
2-उ0नि0 राम स्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
3-हे0का0 सन्तोष यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर
4-हे0का0 राजकमल सिंह पुलिस चैकी अदलपुरा, थाना चुनार जनपद मीरजापुर
5-का0 देवानन्द सिंह थाना चुनार जनपद मीरजापुर
6-हे0का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
7-हे0का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
8-हे0का0 राजेश यादव स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
9-का0 संदीप राय स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
10-का0 नितिल कुमार सिंह (सर्विलास) सेल जनपद मीरजापुर
11-का0 चालक सर्वजीत सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर

*नोट-* गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रू0 15000/- देने की घोषणा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं