समाचार*नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रामपुर मड़वा पहुँचकर किया वृक्षारोपण की शुरूआत*

*नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रामपुर मड़वा पहुँचकर किया वृक्षारोपण की शुरूआत*


*सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर-प्रदेश में पैतीस करोड़ वृक्षारोपण का रखा लक्ष्य*

◆ *नगर पालिका परिषद चयनित स्थलों पर आज 11 हजार पौधे का करेगी पौधरोपण*

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने के लिये वन महोत्सव की शुरूआत की है।जिसके अंतर्गत प्रदेश विभिन्न विभागों के माध्यम से लगभग 35 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसी के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर को भी लगभग 20135 पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है।मुख्यमंत्री के आदेश पर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भी पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागाध्यक्षों के साथ रामपुर मड़वा पहुँचकर पौधारोपण कर इस महा अभियान की शुरूआत की।नपाध्यक्ष द्वारा रामपुर मड़वा में विभिन्न प्रजातियों के पौधे का वृक्षारोपण किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वन महोत्सव के अन्तर्गत महा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गयी है।पूरे सूबे में जहा पिछली बार 30 करोड़ से ज्यादा वृक्षारोपण किया गया था।इस वर्ष भी जुलाई में चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में विभिन्न विभागों के माध्यम से 35 करोड़ से ज्यादा वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।पालिका की ओर से लंका की पहाड़ी,टांड गांव और टांडा फाल सहित अन्य जगहों पर 20135 पौधारोपण किये जायेंगे।जिसमे मंगलवार शाम तक ग्यारह हजार पौधो का पौधरोपण किया जायेगा।नपाध्यक्ष ने आमजन से घरों के छतों,बालकनी में गमलो में वृक्षारोपण करने का अपील किया।नपाध्यक्ष ने कहा कि बदलते हुये पर्यावरण और प्रदूषण के बढ़ते हुये खतरे को देखते हुये हम सभी को एक-एक वृक्ष लगाना चाहिये।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता,नगर अभियंता विपीन मिश्रा,जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द यादव,जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह,मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी, अवर अभियंता सुनील मौर्या, मनोज सोनकर,जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं