समाचारनपाध्यक्ष मनोज जायसवाल नये एसटीपी का किया निरीक्षण,बन्द पड़े एसटीपी को विकसित...

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल नये एसटीपी का किया निरीक्षण,बन्द पड़े एसटीपी को विकसित करने का निर्देश*



*पर्यटन की दृष्टि से बंद पड़े एसटीपी को किया जायेगा वाटर पार्क और आधुनिक पार्क के रूप में तब्दील*

◆ *नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा से मिलकर नपाध्यक्ष ने की थीं पहल, अधिशासी अधिकारी को कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश*

◆ *भैरव मन्दिर के पास तालाब का भी किया जायेगा सुंदरीकरण, नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण*

मीरजापुर।नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मंगलवार की सुबह पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों के साथ विंध्याचल में नये एसटीपी का निरीक्षण किया।जहा नपाध्यक्ष ने सभी सीवरों को नये एसटीपी से जोड़ने का निर्देश दिया।इसके बाद नपाध्यक्ष ने बन्द पड़े एसटीपी का स्थलीय निरीक्षण किया।नपाध्यक्ष ने बन्द पड़े एसटीपी को वाटर पार्क और आधुनिक पार्क में तब्दील करने का निर्देश दिया।उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कार्ययोजना तैयार कर जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है।बता दे उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा विन्ध्य कॉरिडोर का निर्माण बड़ी तेजी से किया जा रहा है।कुछ दिनों पहले ही नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने विन्ध्य कॉरिडोर के तैयारियां का जायजा लेने विंध्याचल पहुँचे थे।जहा नपाध्यक्ष ने उनसे मुलाकात कर पर्यटन की दृष्टि से बन्द पड़े एसटीपी को वाटर पार्क और आधुनिक पार्क में तब्दील करने की बात कही थी।नपाध्यक्ष ने कहा कि विन्ध्य कॉरिडोर बनने के बाद पर्यटकों को संख्या में इजाफा होगा और बन्द पड़े एसटीपी को वाटर पार्क और आधुनिक पार्क में तब्दील होने इनकी संख्या और बढेगी।मीरजापुर नगर में कोई वाटर पार्क नही है।यहां के लोगो को अहरौरा ,वाराणसी जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था।वाटर पार्क का निर्माण होने के बाद नगर वासियों को कही दूर नही जाना पड़ेगा।इसके लिये अधिशासी अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाने के लिये निर्देशित किया गया है।प्रस्ताव बनने के बाद शासन के मंशानुरूप वाटर पार्क का निर्माण कराया जायेगा।नपाध्यक्ष इसके बाद कंतित स्थित भैरव मन्दिर के पास पुराने तालाब पर पहुँचे।जहाँ स्थानीय लोगो इस तालाब के सुंदरीकरण कराने की मांग की थी।नपाध्यक्ष ने नगर अभियंता को तालाब के सुंदरीकरण कार्य का प्रस्ताव भी जल्द ही तैयार कराने का भी निर्देश दिया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता,नगर अभियंता विपिन मिश्रा,अवर अभियंता सुनील मौर्या,बालगोविंद अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं