समाचारनपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से की मुलाकात

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से की मुलाकात

*नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से की मुलाकात,विंध्यधाम और नगर के विकास के लिए मांगा सहयोग*

मीरजापुर।नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर की। जहा नगर पालिका मिर्जापुर से जीतकर दर्ज कर आए नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष को नगर विकास मंत्री द्वारा बधाई दी गई।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की की राज्य सरकार द्वारा विंध्य कोरिडोर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या

बढ़ेगी,जिसको देखते हुए नगर पालिका पर भी जिम्मेदारी बढ़ेगी।विंध्यधाम और नगर के विकास के लिए आपका सहयोग आवश्यक है।नगर विकास मंत्री ने पूरा सहयोग देने एवं मीरजापुर नगर के विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा हरसंभव मदद को लेकर भी उन्हें आश्वस्त किया।जिस पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आभार जताते हुए,उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं