समाचारनये दायर वादों के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान

नये दायर वादों के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान

मण्डलायुक्त ने धारा-24 एवं धारा-116 के तहत मुकदमों कों प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश

मीरजापुर- 18 नवम्बर, 2023- मुख्यमंत्री डेशबोर्ड में माह अक्टूबर रेैकिंग के आधार पर नये दायर वादों के निस्तारण में विन्ध्याचल मण्डल प्रदेश के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसारी विन्ध्याचल मण्डलीय कार्यालय में वर्तमान दो न्यायालयो यथा आयुक्त एवं अपर आयुक्त के न्यायलय में प्रात्येक माह 40 वाद निस्तारण मानक के सापेक्ष 114 वाद का निस्तारण कर 285 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आयुक्त ने सभी जनपदीय अधिकारियों से कहा कि वे भी अपने न्यायालयों में समय से बैठकर वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें ताकि मंडल के सभी जनपद भी प्रदेश में अच्छा स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने धारा-14 तथा धरा-116 के मुकदमों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

1 टिप्पणी

Comments are closed.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -