समाचारनरेन्द्र दामोदर दास मोदी के मीरजापुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्दे नजर...

नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के मीरजापुर में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्दे नजर कई रूट डायवर्ट

दिनांक 26.05.2024 को प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जनपद मीरजापुर में प्रस्तावित आगमन एवं जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत, आमजनमानस को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने हेतु 26.05.2024 को प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्नवत डायवर्जन लगाया जायेगा-
1. कछवां की तरफ से वाया भटौली ब्रिज मीरजापुर शहर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को वाया भटौली ब्रिज(कछवां की तरफ) से टेढ़वा, चील्ह, शास्त्री ब्रिज, जान्हवी, इमामबाड़ा शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा।
2. मेडिकल कालेज से वाया दुमुहियां तिराहा से कचहरी चौकी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को भी क्रमशः डीएम आवस व आदर्श इण्टर कालेज होते हुवे भटौली ब्रिज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3. फतहां की तरफ से वाया कचहरी चौकी पुलिस लाइन की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को जिला अस्तपताल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. जिला अस्तपताल की तरफ से वाया कचहरी चौकी पुलिस लाइन की तरफ आने वाले ट्रैफिक को फतहां की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
5. शैलेष तिराहा से आबकारी की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनो को आने नही दिया जायेगा। आबकारी तिराहा से शैलेष तिराहा की तरफ आवागमन चालू रहेगा। वन वे लागू रहेगा।
6. संकट मोचन मन्दिर से तरकापुर मोड़ पुलिस लाइन की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नही आने दिया जायेगा। वन वे लागू रहेगा।
7. गिरधर चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को तहसील चौराहे की तरफ नही आने दिया जायेगा। वन वे लागू रहेगा।
8. रमईपट्टी से तरकापुर मोड़ होते हुवे वाया पुलिस लाइन भरुहना की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को तरकापुर मोड़ से संकट मोचन मन्दिर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
9. रोडवेज तिराहा से अनगढ़ रोड तिराहा होते हुवे शुक्लहा तिराहा की तरफ आने वाले वाहन को अनगढ रोड होते हुवे वाया BSNL ऑफिस से वी-मार्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा
10. संगमोहाल से वाया रेलवे स्टेशन, रोडवेज तिराहा होते हुवे भरुहना की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो को रोडवेज तिराहा से शुक्लहां की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
11. रतनगंज से वाया संगमोहाल होते हुवे रेलवे स्टेशन ,रोडवेज तिराहा की तरफ आने वाले ट्रैफिक को को0कटरा होते हुवे इमरती रोड चौ0 की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
12. रतनगंज से पथरहिया ओवर ब्रिज की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनो को नही आने दिया जायेगा। वन वे लागू रहेगा।
13. बथुआ तिराहा से वाया पथरहिया ओवर ब्रिज, राबर्ट्सगंज तिराहा होते हुवे शहर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को पथरहिया ओवर ब्रिज होते हुवे रतनगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
14. आमघाट से भरुहना होते हुवे शहर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को आमघाट से नहर के रास्ते होते हुवे मेडिकल कालेज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
15. अघवार थाना पडरी से आमघाट रेलवे क्रांसिग होते हुवे वाया मुहकोचंवा, राबर्ट्सगंज तिराहा शहर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को हाइवे होते हुवे बरकछां, समोगरा बाईपास, चौकी करनपुर,गांधीघाट पुलिया, बथुआ तिराहा से शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा।
16. यादव चौराहा बरकछां से मुहकोचंवा होते हुवे वाया राबर्ट्सगंज तिराहा से शहर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को वाया समोगरा बाईपास, चौकी करनपुर, गांधीघाट पुलिया, बथुआ तिराहा से शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा।
17. लालगंज से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिनको शहर मीरजापुर की तरफ जाना है, वाया समोगरा बाईपास, करनपुरचौकी, गांधीघाट पुलिया, बथुआ तिराहा से शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा।
18. गिरधर चौराहा से वाया वासलीगंज चौराहा संकट मोचन मन्दिर होते हुवे शहर मे पुलिस लाइन की तरफ आने वाले ट्रैफिक को गिरधर चौराहा से वाया ओलियरघाट, घण्टाघर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। साथ ही त्रिमुहानी, ओलियर घाट से वासली गंज चौराहा होते हुवे संकट मोचन मन्दिर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को बाटा चौराहा हुवे गिरधर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
19. आमजनमानस से अनुरोध है कि समय प्रातः 08.00 बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम के समाप्ति तक इन प्रमुख तिराहो/चौराहो पर अनावश्यक आवागमन से बचे।
20. यह डायवर्जन वीवीआईपी महोदय के कार्यक्रम के दौरान आवश्यकतानुसार लागू किया जायेगा।
21. उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बूलेंस, पुलिस, अग्निशमन, आदि इमरजेंसी वाहन मुक्त होगे।
22. इस डायवर्जन के सम्बन्ध मे लगे अधि0/कर्मचारी गण उच्चाधिकारीगण से वार्ता कर के ही किसी वाहन को अवमुक्त करेंगे।
आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं