समाचारनरोईया बाजार मे शुक्रवार की रात चोरो ने दो दुकान के शटर...

नरोईया बाजार मे शुक्रवार की रात चोरो ने दो दुकान के शटर -MIRZAPUR

छानबे एक ही रात में दो दो दूकान में चोरों का आतंक जिगना थाना क्षेत्र के नरोईया बाजार मे शुक्रवार की रात चोरो ने दो दुकान के सटर व दरवाजा चाड कर 37000नगदी सहित लगभग ढाई लाख का माल उडा लेगये । बताते चले की नरोईया बाजार मे संजय दूबे पुत्र कमलाशंकर दूबे निवासी गंगापुर थाना जिगना नरोईयाबाजार मे हाडबेयर की दूकान है उसी से चन्द दूरी पर शिवराम उर्फ रज्जन बिन्द पुत्र श्यामलाल निवासी भारतगंज थाना माण्डा जिला इलाहाबाद किराये के मकान मे श्यामज्वैलर्स नाम से छ: माह से दूकान खोल रख्खा है रोज की भाति दोनो दूकान दार साम को दूकान बन्द कर घर चले गये थे की रात को चोरो ने हार्डबेयर की दूकान से दो समर सेबल पेन्ट व 25000/ (पच्चीस हजार) नगद व कागजात तथा ज्वैलर्स की दूकान से ढाई किलो चाँदी व दस ग्राम सोने का आभूषण तथा 12000/(बारह हजार) नगद चोरो ने उडा ले गये सुबह मार्निग वाक के लिए निकले लोगो ने देखा की हार्डबेयर की दूकान का सटर खुलाहै तो फोन कर बताया की आप की दूकान का सटर खुला है आकर देखा तो पता चला की चोरो ने सटर चाड कर हाथ साफ कर दिया है अगल बगल देखा गया तो ज्वैलर्स की दूकान का दरवाजा चाडा गया था ज्वैलर्स की दूकान मालिक को फोन कर सूचना दिया गया आने पर देखा तो उसके भी होस उड गये पुलिस को दोनो दूकान दारो ने सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुच कर जाच मे जुट गयी |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं