समाचारनवनियुक्त डीआईजी "आर. पी. सिंह" द्वारा परिक्षेत्र मिर्जापुर का पदभार ग्रहण किया...

नवनियुक्त डीआईजी “आर. पी. सिंह” द्वारा परिक्षेत्र मिर्जापुर का पदभार ग्रहण किया गया


मिर्जापुर,
अपराध नियंत्रण,अपराधियों पर सख्त कार्यवाही एवं आम जनमानस की हर समस्याओं को न्याय संगत न्याय देना पहली प्राथमिकता*..

आरपी सिंह 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैंl पूर्व में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज, पुलिस अधीक्षक गोंडा, पुलिस अधीक्षक एटीएस एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर के पद पर नियुक्त रहे हैंl इनका गृह जनपद आजमगढ़ है और शिक्षा प्रयागराज विश्वविद्यालय से हुई हैl

नवनियुक्त डीआईजी आर. पी. सिंह द्वारा परिक्षेत्र मिर्जापुर का कार्यभार ग्रहण किया गयाl
इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों को न्याय संगत न्याय देना हमारा पहला कर्तव्य हैl जनता से मधुर संबंध होंगे तो जनता भी एक दोस्त की तरह पुलिस से बात कर सकेगीl इसी को लेकर यहां जनता और पुलिस के बीच दूरी मिटाने का प्रयास किए जाएंगेl

पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को भी साझा किया उनके मुताबिक अपराध नियंत्रण, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही तथा परिक्षेत्र के चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध शासन की मंशा के अनुरूप कठोर कार्यवाही की जाएगी l महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा, सहायता पर विशेष ध्यान देने तथा महिला संबंधी अपराधों को अभिलिखित करते हुए प्रभावी निस्तारण की कार्यवाही की जाएगीl महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाकर महिला अधिकारों से अवगत कराया जाएगाl
आगामी त्यौहार के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा सामान्य जनमानस, माननीय प्रतिनिधिगण, मीडिया बंधुओं से समन्वय स्थापित कर पुलिसिंग को बेहतर बनाने का प्रयास,व्यापारियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता हैl

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं