दिनांक 15.10.2023 से प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2023 में आने वाले श्रद्धालुजन की भारी भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निम्नवत् डॉयवर्जन किया जा रहा है । उक्त आदेश दिनांकः14.10.2023 को सायं 06.00 बजे से नवरात्रि मेला सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेगा —
1- नटवां तिराहा, चौकी नटवां से धाम विन्ध्याचल व चौकी गैपुरा से धाम विन्ध्याचल के बीच भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
2- वाराणसी सोनभद्र से प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को नटवां तिराहा- बथुआ तिराहा-लालगंज-विजयपुर-गैपुरा-प्रयागराज मार्ग पर डॉयवर्जन किया जायेगा ।
3- प्रयागराज की तरफ से वाराणसी ,सोनभद्र,रीवा मार्ग पर जाने वाले भारी वाहनों को गैपुरा-विजयपुर-लालगंज-बथुआ तिराहा-नटवा तिराहा चील्ह के रास्ते डॉयवर्जन किया जायेगा ।
4- शहर क्षेत्र में भी आवागमन/यातायात व्यवस्था को सुगम रखने हेतु आवश्यकतानुसार भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।