समाचारनवरात्र की दृष्टिगत जनपद मिर्जापुर में कई रूट डायवर्ट किया गया

नवरात्र की दृष्टिगत जनपद मिर्जापुर में कई रूट डायवर्ट किया गया

दिनांक 15.10.2023 से प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2023 में आने वाले श्रद्धालुजन की भारी भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निम्नवत् डॉयवर्जन किया जा रहा है । उक्त आदेश दिनांकः14.10.2023 को सायं 06.00 बजे से नवरात्रि मेला सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेगा —
1- नटवां तिराहा, चौकी नटवां से धाम विन्ध्याचल व चौकी गैपुरा से धाम विन्ध्याचल के बीच भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
2- वाराणसी सोनभद्र से प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को नटवां तिराहा- बथुआ तिराहा-लालगंज-विजयपुर-गैपुरा-प्रयागराज मार्ग पर डॉयवर्जन किया जायेगा ।
3- प्रयागराज की तरफ से वाराणसी ,सोनभद्र,रीवा मार्ग पर जाने वाले भारी वाहनों को गैपुरा-विजयपुर-लालगंज-बथुआ तिराहा-नटवा तिराहा चील्ह के रास्ते डॉयवर्जन किया जायेगा ।
4- शहर क्षेत्र में भी आवागमन/यातायात व्यवस्था को सुगम रखने हेतु आवश्यकतानुसार भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं