समाचारनवरात्र के पावन पर्व पर विंध्य धाम के गंगा तटों पर विशेष...

नवरात्र के पावन पर्व पर विंध्य धाम के गंगा तटों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

26 मार्च को विन्ध्याचल के दीवान घाट पर विन्ध्य गंगोत्सव कार्यक्रम के तहत किया गया भव्य आयोजन

मीरजापुर 27 मार्च 2023- विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2023 के पाचवें दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा की वृहद आरती में भी भाग लिया। जिलाध्किाारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजत विंध्य महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 मार्च 2023 की


सांय गंगा घाट पर गंगा आरती, नौका दीपोत्सव व गगन दीपोत्सव (आतिशबाजी) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, राज्यसभा सासंद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिह, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा,


भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति व जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में दर्शनार्थीगण उपस्थित रहे। गंगा आरती एवं गगन दीपोत्सव कार्यक्रम को देखने के लिये विन्ध्याचल स्थित दीवान घाट पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ी। गंगा की बीच धारा से आसमान को छूती आतिशबाजी का नजारा देख लोग भाव विभोर हो उठे। दिव्य और भव्य सजावट और आतिशबाजी के बीच गंगा आरती लोगो के लिये एक सुखद छड़ होने के साथ-साथ अविस्मरणीय पल भी रहा। इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंगा आरती एवं गगन दीपोत्सव कार्यक्रम को अद्भुत और अलौकिक बताते हुये कहा कि मां गंगा आरती से जीवन में एक अद्भुत आर्दश शक्ति का प्रवेश होता है अपितु गंगा आरती, दीपोत्सव के माध्यम से जीवन में प्रकाश का समावेश होता हैं। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी अधिकारी कर्मचारीगणों से लेकर गंगा आरती को सम्पन्न कराने वाली टीम के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं के प्रति भी आभार प्रकट किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं