समाचारनवरात्र त्योहार के दृष्टिगत विन्ध्याचल 08 जोन 18 सेक्टर में विभाजित-MIRZAPUR

नवरात्र त्योहार के दृष्टिगत विन्ध्याचल 08 जोन 18 सेक्टर में विभाजित-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये श्रद्धालओं को कराया जायेगा माॅं का दर्शन

शुद्ध पेयजल के लिये 20 टैक्करों के अलावा खराब हैण्डपम्पों को किया गया मरम्मत

गंगा स्नान के बाद महिलाओं के वस्त्र बदलने के बनाये गये 35 स्थान

घाटों, गलियों व पहाडियों के रास्तों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था -जिलाधिकारी

स्थानीय पुलिस बल के अलावा 10 जनपदों से मंगाये गये पुलिस फोर्स -अपर पुलिस अधीक्षक

मीरजापुर, 15 अक्टूबर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में नवरात्र के प्रारम्भ होने के पूर्व पूरी तैयारियों को प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं सुचारू रूप से तीनों मंदिरों के दर्शन हो सके इसके लिये पूरे क्षेत्र को 08 जोन 18 सेक्टरों में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत एवं कोरोंना संक्रमण के बचाव के लिये माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा इसके लिये मंदिर तक जाने वाले मार्गो पर बैरीकेटिंग के साथ निर्धारित दूरी पर गोला बनाया गया है जिसमें से होकर श्रद्धालुगण माॅं मंदिर तक पहुॅच पायेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे विन्ध्याचल क्षेत्र में शुद्ध पेयजल हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गयी है जिसमें विन्ध्याचल, अष्टभुजा व कालीेखोह क्षेत्र के सभी हैण्डपम्पों की मरम्म्त, रीबोर करा दिये गये हैं इसके अलावा पाइप लाइन के द्वारा अस्थाई रूप से भी पेयजल की व्यवस्व्था हेतु टोटियां लगा दी गयी है। इसके अलावा शुद्ध पेयजल हेतु जल निगम के द्वारा 06 तथा नगर पालिका के द्वारा 14 स्थलों पर टैंक्करों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले गाडियों के रोकने के लिये 12 पार्किग स्थल तथा 24 स्थलों पर बैरियर लगगाये गये हैं। यात्रियों को सस्ता भोजन मिल सके इसके लिये जिला पूर्ति कार्यालय के द्वारा कई स्थानों पर सस्ते पूडी सब्जी के स्टाल लगाये जायेगें। जिलाधिकारी ने बताया विन्ध्याचल के गलियों, सडकों तथा गंगा के घाटों पर पर्याप्त प्रकाश एवं विद्यत व्यवस्था की गयी है बिजली अनवरत 24 घंटे आपूर्ति रहेगी। इसी प्रकार अष्टभुजा तथा कालीखोह व त्रिकोर्ण मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गयी है। बिजली व्यवस्था बनाये रखने के लिये तीन अतिरिक्त ट्ांसर्ममरों की व्यवस्था की गयी है। स्वास्थ्स विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में फागिंग के अलावा विभिन्न स्थलों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगें तथा तीन एम्बूलेन्स ककी व्यवस्था की गयी है। सफाई व्यवस्था के लिये नगर पालिका क्षेत्र के अन्दर विन्ध्याचल क्षेत्र के अन्दर नगर पालिका तथा नगर पालिका क्षेत्र के बाहर जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गयी है पहले से भी सफाई की गयी है और पूरे नवरात्र तक अनवरत 24 घंटे सफाई व्यवस्था के लिये शिफ्टवार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। गंगा में दो मोटर वोट तथा अतिरिक्त नावों व गोताखोर के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रहेगी। खादृय पदार्थो के सघन जाॅंच के लिये खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल व फल सब्जी मिल सके। जिलाधिकारी ने बताया कि मेला की सम्पूर्ण व्यवस्ािा कर ली गयी है किसी प्रकार परेशानी नहीं होने दी जायेगी आने वाले दर्शनार्थियों को माॅ का दर्शन कराकर सकुशल उनके घरों को रवान किया जायेगा।

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देत हुये प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिये स्थानीय पुलिस बल व पीएसी के अलावा 10 जनपदों से पुलिस बल की मांग की गयी है जिसमें बाहर से आने वाले 1400 सिपाही, 16 इस्पेक्टर, 2020 सब इस्पेक्टर, 08 डी0एस0पी0 तथा 01 अपर पुलिस अधीक्षक नवरात्र व्यवस्था के लिये कल तक आ जायेगें। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि यह नवरात्र कोरोना काल में हो रहा है यदि बहुत आवश्यकता न हो तो न आये फिर भी नवरात्र में माॅ का दर्शन पूजन करने लोग आते हैं उसके लिये पूरी व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाटों मंदिर व गलियों में भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा भी लिया। नवरात्र मंें जिला सूचना विभाग के द्वारा भी कोरोना के जागरूकता व बचाव के प्रचार-प्रसार के लिये व्यवस्था की जा रही है इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याया के द्वारा कोरोना जागरूकता के लिये रेस्टोंरंट प्रमुख दुकानों, होटलों, मंदिर जाने वाले मागों तथा मंदिर परिसर ’’ कोरोना से बचना है आसान- इस सब बातों का रखे ध्यान’’ दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी’’ सम्बंधित पोस्टर लगाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाािकारी यू0पी0 सिंह के द्वारा जिलाधिकारी को मेला की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्धिवेदी, अवनीश मिश्रा, अधिशासी अभ्यिान्ता विद्यत मनोज कुमार यादव, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं