समाचारनवरात्र मेले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी

नवरात्र मेले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2021 में ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर, दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश—*
दिनांक-06/07.10.2021 से प्रारम्भ होकर दिनांक 15.10.2021 तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला-2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद एवं बाह्य जनपद से आने वाले पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग आज दिनांक 06.10.2021 को समय 15.00 बजे डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा की गयी तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक निर्देश दिया गया । इस दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारीगण को सोशल डिस्टेसिंग व कोविड गाइड लाइन का पालन स्वयं करते एवं कराते हुए दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को सकुशल दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेगे, साथ ही सभी अनिवार्य रूप से मास्क धारण करेंगे । ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण अच्छी एवं साफ सुथरी वर्दी धारण करेंगें व अनुशासित रहकर अपनी अपनी ड्यूटीयों को निस्पादित करेंगें । सेक्टर अधिकारी के आदेश के बिना ड्यूटी स्थल को नही छोड़ेंगे तथा समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें तथा अपने प्रतिस्थानी के पहुँचने के बाद ही ड्यूटी स्थल छोड़ेंगें । दर्शनार्थियों के प्रति विनम्र/शिष्ट तथा सहयोगशील व्यवहार रखने, निष्ठा एवं कुशलता से ड्यूटी करने तथा अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य रखने हेतु निर्देशित किया गया । ड्यूटी पर सतर्क रहें व मोबाईल का अनावश्यक उपयोग न करें । अपनी ड्यूटी को जोनल/सेक्टर/ड्यूटी प्रभारी अधिकारी से अच्छी प्रकार समझ लें तथा ड्यूटी के दौरान उपस्थिति अवश्य दर्ज करायें । इसके पश्चात ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को शारदीय नवरात्र मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए शपथ दिलाई गयी ।
उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल सहित जोन,सेक्टर अधिकारी व बाह्य जनपद से आये अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
ब्रीफिंग के उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र/मंदिर परिसर/ गंगा घाट में भम्रण कर शारदीय नवरात्र मेला-2021 के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं