समाचारनववर्ष पर रहेगी विशेष सुरक्षा--मिर्जापुर पुलिस

नववर्ष पर रहेगी विशेष सुरक्षा–मिर्जापुर पुलिस

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा नए साल के मद्देनजर शहर व देहात के क्षेत्रो में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं शहर व देहात क्षेत्र में कई क्लस्टर मोबाइल भ्रमणशील रहेगी जो निर्धारित समय के बाद शराब के ठेकों को बंद कराएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा होटल मालिकों को चेतावनी दी गई है कि यदि होटलों में अनाधिकृत रूप से शराब की पार्टीया ना आयोजित की जाए ऐसा पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि स्वास परिक्षण यन्त्र द्वारा सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाये । मादक पदार्थों की बिक्री पर विशेष नजर जाएगी जिससे की मादक पदार्थों का सेवन कर सड़क पर चलने वाले से दुर्घटना ना होने पाए । सभी हंसी-खुशी नव वर्ष का स्वागत करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं