VIRENDRA GUPTA – थाना हलिया के निरीक्षण के पहले पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद की सीमा सटे मध्य प्रदेश के जनपद रीवां की सीमा पर मीरजापुर रीवां मार्ग पर देवरी गांव के पास अपराध के नियंत्रण, जनपद की सीमा पर सर्तकता बरतने के उद्देश्य से, जनपद में अवैध वाहनो के आगमन एवं तस्करी रोकने हेतु नक्सल क्षेत्र की दृष्टि से नवीन चौकी खोलने के लिए जमीन का चिन्हिकरण/ निरीक्षण किया गया,शीघ्र ही भवन निर करा कर नवीन चौकी स्थापित की जायेगी। इस दौरान थाना प्रभारी हलिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर मौजूद रहे।
होम समाचार