समाचारनव वर्ष के उपलक्ष्य में धातु की बनी मूर्ति ज्योति श्रीवास्तव ने...

नव वर्ष के उपलक्ष्य में धातु की बनी मूर्ति ज्योति श्रीवास्तव ने मंदिर में किया स्थापित, मिर्जापुर



जहां नव वर्ष 2023 को लोग अपने-अपने नायाब तरीके से मना रहे हैं नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं लोग डे नाइट पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हैं तो वही जनपद मिर्जापुर के कोन ब्लॉक स्थित भोगांव में पारंपरिक तरीके से लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया है ।

समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि नव वर्ष 2023 के स्वागत के दौरान लोगों ने 31 दिसंबर कि रात से लेकर 1 जनवरी तक लगातार भगवान का भजन कीर्तन किया ,उसके बाद लोगों को प्रसाद वितरण करके नए साल में देश की खुशहाली की कामना करते हुए लोगों ने मनाया है ।

समाज सेविका ज्योति श्रीवास्तव ने कोन ब्लॉक के भोगांव गांव में स्थित बाबू साहब के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में पीली धातु से बनी मूर्ति स्थापना के दौरान कहा कि प्राचीन काल से कोई भी शुभ कार्य, शुभ दिन या वर्ष की शुरूआत अच्छे कमों से किए जाने की परंपरा रही है उसी क्रम में मूर्ति की स्थापना की गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं