*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में सम्पूर्ण विन्ध्यधाम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, खुले में शराब/नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों व अन्य अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में सम्पूर्ण विन्ध्यधाम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, खुले में शराब/नशीलें पदार्थों का सेवन करने वालों व अन्य अराजक तत्वों के
विरुद्ध क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । विन्ध्यधाम क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी, कालीखोह एवं आसपास के मार्गों पर चिह्नित बिन्दुओं पर बैरियर लगाकर पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लायमेंट करते हुए वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलासी व चेकिंग की जा रही है । विन्ध्यधाम में दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातारण प्रदान करने तथा संदिग्ध गतिविधियों यथा- खुले में शराब/नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले अराजक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल द्वारा विन्ध्यधाम क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर धार्मिक स्थलों व उन्हे जोड़ने वाले मार्गों पर पैदल गश्त/चेकिंग व सतर्क दृष्टि रखने हेतु 24 घण्टे की ड्यूटियां भी लगायी गयीं हैं ।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा ।
नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों व अन्य अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान—*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5