समाचारनशे में गाडी चलाने पर होगा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द-जिलाधिकारी

नशे में गाडी चलाने पर होगा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द-जिलाधिकारी

मीरजापुर, 09 अक्टूबर, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि किसी के दुर्धटना होने पर यदि कोई भी व्यक्ति घायल व्यक्ति को लेकर किसी भी अस्पताल में पहुॅचता है तो उसे तत्कल बिना किसी हीला-हवाली के भर्ती कर इलाज प्रारम्भ किया जाये। ट्रेफिक पुलिस के वाहन निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह यह भी कहा कि नशे की हालत में गाडी चालाता हुआ कोई पाया जाता है तो उसपर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये। इस दौरान ए0आर0टी0ओ0 रविकान्त शुक्ला द्वारा जिलाािकारी को बताया गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद के समस्त स्कूलों, विद्यालयो में सुरक्षा समिति की बैठक कराये जाने के निर्देश पूर्व बैठक में दिये गये थे किन्तु अभी तके उक्त् दोनो अधिकारियों द्वारा 29 विद्यालयों के सपपेक्ष मात्र 14 विद्यालयों में ही सुरक्षा समिति की बैठक कराये जाने की सूचना दी गयी है इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस सम्बन्घ में कोई भी सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कडे निर्देश देते हुये कहा कि बैठक एक सप्ताह के अन्दर सम्पन्न कराकर सूचना उपलब्ध करायी जाये। यह भी बताया कि जनपद मुख्यालय पर औटोमैजिक इंस्पेक्शन सार्टिफिकेशन सेन्टर की स्थापना के लिये जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कहा कि गया कि आर0टी0ओ0 स्वयं उप जिलाधिकारी सदर से सम्पर्क कर अमरावती चैराहे से 5 किलोमीटर दक्षिण परसिया गांव के समीप ए0टीए0 विद्यालय के पास छः एकड भूमि की चयन कर लिया गया है एसडीएम से सम्पर्क कर आअवंटन की कार्यवाही पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने जनपद किे राजकीय मार्गो पर दुर्धटना बाहुल्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पाटों पर वांछित कार्य्रवाही कराने का निर्देश दिया। इस दौरान ए0आर0टीाओ ने बताया कि चार पहिया वाहनों में ओवर लोडिंग व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने से सम्बन्घित चेकिंग के दौरान 669 वाहनों का चालन तथा 210 को बन्द किया गया। इसी प्रकार सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग न करने पर 2528 लोगों का चालान किया गया तथा बिना थर्ड पाटी बीमा में 126 लोगों का चालन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 करोड से अधिक के सडक निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं में अनिवार्य किये गये थर्ड पार्टी आडिड कराना कर सूचना आरटीओ को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जनपद में पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी दुर्धटना बाहुल्य क्षेत्रों की सूची सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा प्राप्त सूची के स्थानों पर नियामानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से यह कहा कि सडक दुर्धटना होने की स्थिति में तुरन्त चिकित्सा की सुविधा कराया जाये ताकि गोल्डन आवार दुर्धटना के एक घंटा के अन्दर घायलों को उचित इलाज मिल सके। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मद प्रदान करने वाले व्यक्तियों के रक्षार्थ अस्पताल तथा पुलिस विभाग द्वारा परेशान नहीं किया जाये, ताकि लोग इस मौके पर मदद के लिये आगे आ सके और लोगों की जान बच सके। जनपद केसमस्त सरकारी अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों , नर्सिग होमों में इस आशय की फ्लैक्सी बोर्ड अनिवार्य रूप् से सुनिश्चित करगें कि दुर्धटना की स्थिति में घायल व्यक्त्ओिं को बिना हीला हवाली के तुरन्त चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों से कहा कि परिवहन सडक सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन सडक सुरक्षा सप्ताह की अवधि दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक कराया जाये।

बैठक में आरटीओ, एआरटीओ रविकान्त शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षण देवकी सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कन्हैया लाल , देवपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं