समाचारनहाते वक्त कन्हैया लाल डूबने लगा-MIRZAPUR

नहाते वक्त कन्हैया लाल डूबने लगा-MIRZAPUR

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2018 को थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के नारघाट पर गैबी घाट निवासी गुलाब अपने पुत्र कन्हैयालाल 24 वर्षीय के साथ घाट पर नहाने के लिए लगभग सुबह 9:00 बजे के करीब आए थे के तभी नहाते वक्त कन्हैया लाल डूबने लगा जिस पर उसके पिता ने शोर मचाए उनका पुत्र दुबरा है मौके पर किसी के मौजूद ना होने के कारण कन्हैया लाल गंगा में डूब गया जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहोचे थाना प्रभारी अरुण कुमार यादव तत्काल पहुंचे और गोताखोरों को लगा कर कन्हैया लाल के शव को ढूंढने में लग गए जिसके उपरांत कई घंटे मेहनत करने के बाद भी अभी तक शव का कोई भी पता नहीं लग पाया है घटना स्थल पर पहोचे अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश शुरू पांडे जी सीओ सदर संजय कुमार सिंह मौके का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां पर पीड़ित परिवार से बात भी की और आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी पुलिस अभी तक शव को ढूंढने में लगे है गोताखोरों की टीम में जिला पंचायत की तरफ से आए मुन्नू निषाद निवासी विंध्याचल तिवारीपुर और चंडिका निवासी विंध्याचल तिवारीपुर यह जिला पंचायत की तरफ से आए थे वही मौके पर घाटों के भी गोताखोर लगे हुए हैं जिसमें लोलार्क निषाद बाबाजी निषाद बबलू निषाद पिंटू निषाद सहयोगी कन्हैयालाल निषाद यह सभी लगे हुए हैं

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं