समाचारनहाने गए भाई बहन की बंधी में डूबकर मौत,छोटा भाई चिल्लाता रहा

नहाने गए भाई बहन की बंधी में डूबकर मौत,छोटा भाई चिल्लाता रहा

मड़िहान
मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा कला गांव स्थित बंधी में नहाने गये भाई बहन की मौत हो गयी।छोटे भाई की चीख-पुकार पर पहुँचे ग्रामीणों ने बाहर निकाला,तब तक दोनों की सासे रुक चुकी थी।
शुक्रवार की दोपहर11बजे गांव स्थित बंधी में संजयराम के तीन पुत्र पूजा दशवर्ष,अतुल आठवर्ष व बक्कल छ:वर्ष नहाने गए थे।पुजा व अतुल देखते-देखते गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे,बाहर खड़ा बक्कल पहले तो कुछ समझ नहीं पाया।थोड़ी ही देर में दोनों आखों से ओझल हो गए।बक्कल को जब समझ आया की भाई बहन डूब रहे हैं तो जोर-जोर चिल्लाने लगा।चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ कर पानी में ढूढ़ना शुरू किया ही था कि थोड़ी ही देर में मिल गये।अफसोस की बचाया नहीं जा सका और दोनों पानी में दम तोड़ चुके थे।अप्रिय घटना से गांव में मातम छा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं