समाचारनहीं सुनी जाएंगी तो नहीं मनाएंगे अनशनकारी दीपावली-Mirzapur

नहीं सुनी जाएंगी तो नहीं मनाएंगे अनशनकारी दीपावली-Mirzapur

43वे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन ।आज भी अनशन कारियों का मांग वही दिखा जो धरना अनशन के प्रथम दिन था ।क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू जागरण परिषद व आजाद कर कमलेश सिंह चौहान अध्यक्ष ऑटो टेंपो ई रिक्शा यूनियन मिर्जापुर के साथ जिला प्रवक्ता विश्व हिंदू जागरण परिषद एवं नगर अध्यक्ष जनमानस विकास सेवा कल्याण संस्थान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन निरंतर जारी देखा गया। अनशन कारियों का मांग है कि 809 ग्राम सभा सहित समस्त नगर पंचायत नगर पालिका परिषद के अंदर पिछले 10 वर्षों में विकास से संबंधित एवं प्राथमिकता के आधार पर जो भी कार्य कराए गए हैं उनका भौतिक सत्यापन कराते हुए सरकार सीबीआई जैसी किसी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र संस्था से जांच कराना सुनिश्चित करें ताकि सच्चाई जनता व जनार्दन के समक्ष प्रस्तुत हो सके । फिलहाल एक महीने से ज्यादा मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी क्लब में चलने वाला धरना प्रदर्शन अब आम जनमानस में चर्चा का विषय होता जा रहा है । अनशन कारियों का कहना है कि आने वाला दीपावली ही नहीं 2020 की दीपावली तक यदि हम लोगों को बैठना पड़े तो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि हम लोगों की मांग जनहित से जुड़ी हुई है और जनहित की समस्याओं पर जब तक निपटारा नहीं होता या सक्षम बड़े अधिकारी आकर ठोस आश्वासन नहीं देते तब तक हम लोग हटने वाले नहीं ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं