समाचारनहीं होगा थर्माकोल व प्लास्टिक का प्रयोग पाये जाने पर होगी कडी...

नहीं होगा थर्माकोल व प्लास्टिक का प्रयोग पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाही -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के नेतृत्व में विन्ध्याचल में चला सफाई व अतिकक्रमण अभियान
मीरजापुर- जिलाधिकारी अनुराग पटेल के नेतुत्व में आज विन्ध्याचल में नवरात्र मेला के पूर्व यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत अतिक्रमण व सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आला अधिकारियों के साथ स्वयं रोडवेज से अतिक्रमण अभियान प्रारम्भ किया तथा लगभग चार किलोमीटर के दायरे में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल चलकर एक-एक अतिक्रमणकारियों को हिदायत देकर अतिक्रमण हटवाया गया। जिलाधिकारी रोडवेज से स्टेट बैंक रोड होते हुये कंतित बस्ती तक जिसमें बाउली चैराहा, बंगाली चैराहा, बरतर तिराहा, बमभैरो स्टैण्ड, वनारस बस स्टैण्ड, न्यू वी0आई0मार्ग, पूरानी वी0आई0 मार्ग, विन्ध्यवासिनी मंदिर, चामुण्डा गली, पक्का घाट, दीवान घाट, सहित सभी घाटों पर पैदल चलकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा गलियों में भी अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी गयी। अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत पटरियों, नालियों पर जो भी अतिक्रमण दिखा जिलाधिकारी स्व्यं खडे हाकर हटवा रहे थे। इसके बाद जिलाधिकारी घाटों पर गये तथा घाट पर जाने वाले गलियों में रोशनी कम होने पर नगर मजिस्ट््रेट को निर्देशित किया कि तत्काल गलियो में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। तदुपरान्त जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट््रेट, अपर मुख्य अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, वोट पर बैठकर गंगा के किनारे-किनारे विन्ध्याचल से नारघाट मीरजापुर तक घाटों का भी निरीक्षण किया |

जिलाधिकारी ने इस दौरान एनाउन्स भी कराते रहे कि यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जायेगा उसके विरूद्ध चालान काटते हुये जुर्माना भी वसूला जायेगा तथा नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दुकानदार व होटल मालिक अपने दुकानों/होटलों के सामने डस्टविन रखे, दुकान के सामने सडक पर गन्दगी पाये जाने पर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी के द्वारा यह भी उनाउंसमेन्ट करवाया गया कि यदि किसी दुकानदार व होटल के द्वारा थर्माकोल व प्लास्टिक का प्लेट, गिलास व अन्य सामाना का प्रयोग करता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध चालान काटते हुये एफ0आई0आर0 भी दर्ज करायी जायेगी। इस दौरा कई दुकानदारो को बार-बार हिदायत देने के बाद भी अतिक्रमण हटाये न जाने व डस्टविन न रखने पर उनके विरूद्ध चालान काटकर जुर्माना लगाया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्वत, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी, कोआडिनेटर विनोद श्रीवास्तव, उपायुक्त एनआरएलएम,उप जिलाधिकारी शिवप्रताप, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार तिवारी के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं