MIRZAPUR- पटेहरा चौकी से सौ मीटर दूर दीपनगर क़स्बा स्थित शनिवार की रात अवधेश के मकान के सामने लगा टुल्लू पम्प व दीपचंद्र अग्रहरी की परचून की दुकान से हजारों रूपये मिर्च उठा ले गये।घटना की सूचना पुलिस को देने से पीड़ित कतरा रहे हैं।बताते हैं कि चौबीस दिसंबर की रात प्रमोद तिवारी की मोबाईल दुकान की कुण्डी तोड़कर पांचहजार नकद समेत 35सेट मोबाईल चोरी हो गया था।एक पखवारे बाद भी चोरों का सुराक पुलिस नही लगा सकी।चोरी का सामान बरामद करने के लिए पीड़ित दर दर भटक रहा है।स्थानीय पुलिस पीड़ित से ही चोरों का पता पूछ रही है।
होम समाचार