*जनपद-मीरजापुर*
*दिनांक-13.02.2021*
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा नाबालिक से छेड़खानी के आरोपी वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा छेड़खानी के आरोपी 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 09.02.2021 को थाना चील्ह क्षेत्र निवासी वादी के तहरीर के आधार पर 02 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध वादी की नाबालिक पुत्री से छेड़खानी करने के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रामज्ञान यादव थाना चील्ह मयहमराह हे0का0 सीताराम द्वारा वाछिंत अभियुक्तों दीपक व प्रियाशु निवासीगण पुराना बाड़ा मझगवां मीरजापुर को दिनांक 12.02.2021 को समय 23.25 बजे पुरजागीर चौराहा से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।