समाचारनाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार

नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार

मीरजापुर 1- थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.04.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-96/2025 धारा 64(1),331(4),351(3) बीएनएस, ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)(5) एस.सी.एस.टी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः10.04.2025 को थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद अभियुक्त सोनू खां पुत्र जोखू खा निवासी रामपुर वासिद अली थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग से संबंधित एक नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 13.03.2025 को लक्ष्मीकान्त मिश्रा द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी कम्पनी बनाकर पैसों पर अच्छा व्याज देने का लालच देकर खाते में पैसा जमाकर वादी का पैसा लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-66/2025 धारा 420,120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई विवचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर पाया गया की संबंधितअभियुक्तों द्वारा विभिन्न नामों से कम्पनी बनाकर स्थानीय लोगों के करीब 3.5 करोड रूपये का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उक्त घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है । इसी क्रम में आज दिनांकः 10.04.2025 को निरीक्षक बुद्धिसागर यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त रमेश चन्द्र ओझा पुत्र स्व जयदेव ओझा निवासी हरना की गली तुलसी चौक थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को थाना को0कटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 66/2025 धारा 420,120बी,467,468,471 भादवि, मु0अ0सं0- 89/2025 धारा 420,120बी,467,468,471,506 भादवि व मु0अ0सं0- 93/2025 धारा 420,120बी,467,468,471,506 भादवि में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 24 पाउच अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार—*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 10.04.2025 को उप निरीक्षक रामदरश यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से अभियुक्त अजय कुमार जायसवाल पुत्र बसन्ती जायसवाल निवासी नेवाजगंज थाना चकिया जनपद चन्दौली के पास से 24 पाउच अवैध देशी शराब (प्रत्येक पाउच 200 ml) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0- 74/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 10.04.2025 को थाना सन्तनगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी गुल्लु पुत्र सुखलाल निवासी खण्डवर मझारी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-02
थाना चिल्ह-01
थाना पड़री-01
थाना चुनार-03
थाना अदलहाट-02
थाना अहरौरा-05
थाना लालगंज-01
थाना हलिया-02
थाना जिगना-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं