*1-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 19.07.2021 को थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) 15 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.07.2021 को उ0नि0 रविशंकर राय मय हमराह हे0का0 विनय यादव द्वारा वांछित अभियुक्त बृजभान पुत्र बेचु निवासी पिड़खीर थाना जमालपुर मीरजापुर को मठना चौराहे से समय 07.00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/ जेल भेजा गया।
*2-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियु्क्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियु्क्तो को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 19.07.2021 को उ0नि0 श्यामधर सिंह व उ0नि0 योगेन्दर यादव मय हमराह का0 सीताराम यादव गस्त/चेकिंग में मामूर थे कि दुर्गा पहाड़ी बड़ागांव मोड़ के पास से 02 अभियुक्तो 1- विवेक कुमार सिंह पुत्र राजेशवर सिंह निवासी मझरा धनैता थाना कछवां मीरजापुर, 2- रामप्रकाश पुत्र लालता निवासी मझवा चौहान थाना घोरावल सोनभद्र को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल होन्डा शाइन के साथ समय 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बारामदगी के संबंध में थाना चुनार पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्तो को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 33 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्यांचल- 02
थाना को0 देहात- 06
थाना चील्ह- 07
थाना कछवां- 02
थाना पड़री- 04
थाना हलिया- 01
थाना जिगना- 02
थाना चुनार- 02
थाना अदलहाट- 03
थाना मड़िहान- 04