समाचारनाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —

*1.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*

थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.08.2023 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-99/2023 धारा 376,506,427 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) एस.सी/एस.टी. एक्ट बनाम चन्द्रेश यादव पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 04.09.2023 को उ0नि0 शिव प्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त
चन्द्रेश यादव पुत्र हीरामणी निवासी लौरीया दाढ़ी राम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0देहात जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 04.07.2023 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-139/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा आज दिनांकः 04.09.2023 को उ0नि0 कमशेय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में पंजीकृत अभियोग में धारा 363,366,376,342,506,323 भादवि ¾(2) पाक्सो एक्ट में कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अभियुक्त विकास जयसवाल पुत्र भैरो जयसवाल निवसी सिरसी गहरवार थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 04.09.2023 को उप-निरीक्षक धनन्जय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1. मुन्नी लाल पुत्र भगेड़ू निवासी बन्धु का पुरा मसारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर 2. नखड़ू पुत्र भगेड़ू निवासी बन्धु का पुरा मसारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 04.09.2023 को उप-निरीक्षक राम किशोर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना राजगढ़ क्षेत्र से अभियुक्त दीपक श्रीवास्तव पुत्र राघव लाल श्रीवास्तव निवासी नदिहार पटेल नगर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-129/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*5.थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 04.09.2023 को थानाध्यक्ष पड़री मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी सूरज पुत्र राजेश विश्वकर्मा निवासी मोहनपुर भवरख थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-04
थाना पड़री -04
थाना को0देहात-02
थाना जिगना-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं