नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

362

*1. थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 24.10.2023 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-388/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 26.11.2023 को उप निरीक्षक सुखवीर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त अमन पाण्डेय पुत्र भूषण पाण्डेय निवासी चुर्क वार्ड न0 03 थाना चुर्क जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-388/2023 धारा 363,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना को0देहात पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने व लूट करने के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित वांछित गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 15.11.2023 को वादी सबिता देवी पत्नी हरिश्चन्द्र निवासिनी लच्छापट्टी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट करने व लूट करने के प्रयास के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-285/2023 धारा 147,323,392,427,436,452,504,34 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 26.11.2023 को उ0नि0 योगेन्द्रनाथ प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूरज सरोज पुत्र तिलकधारी निवासी तिवारीपुर लच्छापट्टी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर बालअपचारी को किशोर न्यायालय बोर्ड भेजा गया—*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 23.10.2023 को वादी सुबाष कोरी पुत्र शिवपति कोरी निवासी बघौड़ा पोखरौद थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के परिवारीजन के साथ मारपीट कर गैर इरादतन हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-148/2023 धारा 147,149,304ए,504,506, भादवि व 3(2)v SC/ST एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्र0नि0 राजगढ़ को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः22.11.2023 को भारत सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर बाल अपचारी को हिरासत में लेते हुए मा0न्यायालय/किशोर न्यायालय बोर्ड भेजा गया ।
*4. थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 26.11.2023 को उप-निरीक्षक भारत भूषण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 0 नफर वारण्टी सभाजीत विश्वकर्मा पुत्र राम आधार निवासी केवटा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 26.11.2023 को उप-निरीक्षक बुद्धिसागर मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी संतोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 धर्मभारती गुप्ता निवासी मुकेरी बाजार को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना पड़री-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना अहरौरा-02