समाचारनाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार


*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 31.12.2021 को थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चील्ह पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांक 12.04.2022 को उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी चील्ह मय हमराह का0 आवेश यादव, का0 तौहीर खांन द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवमूरत पुत्र गनेशू निवासी भटेवरा थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है ।

*2-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 12.04.2022 को उ0नि0 रामज्ञान सिंह मय हमराह हे0का0 मान सिंह , म0का0 मुक्ता द्विवेदी गश्त/चेकिंग में मामूर थे, मुखबीर के सूचना के आधार पर चार नफर वारंटी 1-किशुन, 2-विजेन्द्र , 3-महेश पुत्रगण नरेश, 4-विलाश पुत्र रामधनी निवासीगण भभौरा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, 5-हरिदास पुत्र प्रभू बियार, 6-गाब पुत्र सोहन बियार , 7-हीरालाल पुत्र सोहन बियार निवासीगण जलालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा कूटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाकर जालसाजी करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा कूटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाकर जालसाजी करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 31.10.2021 को थाना अहरौरा पर मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में कूटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाकर जालसाजी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 12.04.2022 को उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह हे0का0 बाबूराम , का0 आशीष कुमार सिंह , रि0का0 अभिषेक मौर्या व म0का0 अंजली वर्मा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हिनौता लतीफपुर गेट के पास से अभियुक्ता श्यामदेई देवी पत्नी स्व0 लल्लन सिंह व अभियुक्त विक्की उर्फ विकास पुत्र स्व0 लल्लन निवासीगण लतीफपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-01
थाना को0देहात-04
थाना चील्ह-04
थाना पड़री-01
थाना चुनार-04
थाना अदलहाट-01
थाना मड़िहान-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं