समाचारनाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —मिर्जापुर

नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —मिर्जापुर

*1. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद —*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.01.2024 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-06/2024 धारा 363,366,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मड़िहान को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर आज दिनांकः27.02.2024 को उप निरीक्षक हरिकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से अभियुक्त शिवा प्रजापति पुत्र हरिनाथ प्रजापति निवासी दाढ़ीराम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-06/2024 धारा 363,366,504 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना चुनार पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2024 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः27.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से वांछित अभियुक्त रूहूल अमीन खाँ पुत्र नुरूहदा खाँ निवासी कस्ब दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना चिल्ह पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के अभियोग से सम्बन्धित बालअपचारी गिरफ्तार,—*
थाना चिल्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः04.02.2024 को थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने गाली-गलौज व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-23/2024 धारा 147,148,149,354(ख),452,504,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष चिल्ह को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर आज दिनांकः27.02.2024 को उप-निरीक्षक बद्री प्रसाद सरोज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से 01 नफर बालअपचारी को हिरासत मे लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए किशोर न्यायालय/सुधार गृह भेजा गया ।
*4. थाना कछवां पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.02.2024 को उप-निरीक्षक गिरधारी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 05 नफर वारण्टी 1. मुस्तकीम पुत्र फजीहत 2.सुल्तान पुत्र मुस्तकीम 3. इदरीश पुत्र मुस्तकीम 4.निजामुद्दीन पुत्र सिराज समस्त निवासीगण खैरा थाना कछवां जनपद व 5.मनोज कुमार पुत्र दशरथ बिंद निवासी कटका गोदाम थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.02.2024 को उप-निरीक्षक सुनील कुमार व उप निरीक्षक अरूम कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. पांडे कोल उर्फ सुरज उर्फ मुकेश पुत्र स्व0 रामनरेश कोल निवासी मरजा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व 2. शिवमुरत यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव निवासी कुनदरुफ थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6. थाना लालगंज पुलिस द्वारा गो-वध अधिनियय व पशु क्रुरता अधिनियम की वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 27.02.2024 को थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से वांछित अभियुक्त बृजभूषण रामाचार्य पुत्र बाबूलाल निवासी देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*7.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना पड़री-01
थाना हलिया-03
थाना ड्रमण्डगंज-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं