समाचारनाम के क्रय केंद्र सात परन्तु खरीददारी मात्र तीन पर-MIRZAPUR

नाम के क्रय केंद्र सात परन्तु खरीददारी मात्र तीन पर-MIRZAPUR

छानबे। नाम के क्रय केंद्र सात परन्तु खरीददारी मात्र तीन पर। छानबे ब्लॉक मे स्थापित सात गेहूँ क्रय केंद्रो मे मात्र तीन स्थानो पर ही गेहूँ की खरीद की जा रही है ।खाद्य एवम् रसद विभाग द्वारा गैपुरा भटेवरा मे स्थापित केंद्र पर गेहूँ रखने की जगह नहीं है फिर भी गेहूँ खरीद चालू है और बाहर ही रखा जा रहा है ।मौषम खराब होने पर प्लास्टिक से ढक दिया जा रहा है ।केंद्र प्रभारी राम कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि अब तक 6747-कुंतल–50किलो खरीद किया गया और केंद्र पर लगभग 2422कुंतल डम्प है जगह न होने के कारण बाहर ही रखा जा रहा है और प्रति दिन तौल हो रही है ।303किसानों को नम्बर बांटा गया है अब तक 187किसानों ने गेहूं बेंचा है जिसका भुगतान हो चुका है खरीद का लक्ष्य 10हजार कुंतल है ।साधन सहकारी समिति बौडई कोलेपुर नौगांव मे रखने की जगह न होने पर खरीद बंद है ।गौरा मे छोटे कास्तकारों का लिया जा रहा है वहां भी गोदाम फुल है ।बिहसडा स्थित यू पी एग्रो के केंद्र पर भी तौल हो रही है ।सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अवनीष यादव ने बताया कि कोलेपुर मे 996कुंतल बौडई मे 727कुंतल नौगांव मे 1200कुंतल 1242कुंतल डम्प है ।गोदामों मे गेहूँ डम्प होने की वजह से गेहूँ की खरीद मंद गति से की जा रही और कई केंद्र जगह न होने के कारण गेहूँ खरीदना ही बंद कर दिया है ।आनलाइन पंजीकरण कराने वाले अन्य किसान गेहूँ की तौल कराने के लिए केंद्रो का चक्कर काट रहे है ।बहरहाल केंद्रो पर से तौल किया हुआ गेहूँ यदि हटा दिया जाय तो गेहूँ खरीद मे तेजी आ सकती है ।और किसान समय से अपना गेहूँ बेंच कर भुगतान ले लेगें ।कृषक राम नाथ राम किशोर दया शंकर हीरालाल कृपाशंकर आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए केंद्रो से गेहूं गोदामों मे अन्यत्र भेजवाने की मांग किया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं