आज दिनांक 02.09.2021 को समय करीब 07.00 बजे थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारघाट पर स्नान के दौरान रामलखन मोदनवाल पुत्र हरिदास उम्र करीब-57 वर्ष निवासी लालडिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर की डूबने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0शहर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो एवं नाविकों की मदद से तलाश/खोजबीन की जा रही है ।
नारघाट पर स्नान के दौरान रामलखन मोदनवाल के डूबने की खबर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5