समाचारनाली निर्माण को अविवेकपूर्ण तरीके से बनाए जाने को लेकर शिकायत-MIRZAPUR

नाली निर्माण को अविवेकपूर्ण तरीके से बनाए जाने को लेकर शिकायत-MIRZAPUR

मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल डिग्गी चौकी के नजदीक गोलघर में नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण कराए जाने से जहां कुछ लोगों में हर्ष है तो वहीं कुछ लोगों ने नाली निर्माण को अविवेकपूर्ण तरीके से बनाए जाने को लेकर शिकायत भी किया है| सतीश कुमार ने एसडीएम सदर मिर्जापुर को लिखे पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि नाली बनाए जाने से उनका मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है साथ ही साथ पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था किए बिना ही कोरम पूरा करने के लिए नाली का निर्माण हो रहा है जबकि इसी तरीके से निर्माण होता रहा तो पानी की निकासी नहीं होगी, नाली जाम होगा और उस नाली का पानी लोगों के घरों में साथ ही साथ घर में भी जाकर घर को कमजोर करेगा मकान जर्जर होगा। कीर्ति केसरी ने आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारियों को शिकायत व जानकारी किए जाने के बाद भी संबंधित अधिकारी इस सूचना को अनसुनी कर रहे हैं। सारी समस्या नाली के रास्ते में पढ़ने वाले चैंबर को लेकर बताया जा रहा है कहा जा रहा है कि चेंबर ही मुख्य समस्या का वजह है चेंबर की ऊंचाई अधिक हो जाने की वजह से नाली निर्माण हो जाने के बाद पानी के जाम की स्थिति बनी रहेगी लिहाजा नाली निर्माण होने के साथ-साथ इस चेंबर की भी समुचित व्यवस्था किया जाना आवश्यक बताते हुए मांग किया है कि समय रहते हुए निर्माण के वक्त ही संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस पर समुचित निर्णय लिया जाना आवश्यक होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं