समाचारभक्तो से भरी नाव जल में हुआ समाहित ,विंध्याचल

भक्तो से भरी नाव जल में हुआ समाहित ,विंध्याचल

बिग ब्रेकिंग 9453821310

मिर्जापुर,।विंध्याचल मां विंध्यवासिनी के धाम में अखाड़ा घाट के पास यात्रियों से भरा नाव जल में हुआ समाहित कुछ महिलाएं लापता। पुलिस मौके पर । घटना का आधिकारिक पुष्टि का इंतजार ।
फिलहाल जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त नाव पर 12 दर्शनार्थी सवार थे। छह लोगों को बचा लिया गया है बाकी छह लोग अभी भी लापता है।नाव पर सवार समूचे भक्त रांची से विंध्याचल दर्शन करने के लिए आए थे । तीन महिला और तीन बच्चे अभी भी लापता है।विंध्याचल पुलिस अखिलेश पांडे ने बताया कि पुलिस बचाव कार्य में लगी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई है।प्रत्यक्ष दर्शीयों के मुताबिक तेज बरसात के चलते नाव डूबी है।बढ़ी गंगा में नाव का संचालन बंद है उसके बावजूद नाव के संचालन किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

अपडेट

आज दिनांकः 08.09.2021 को समय करीब 13.00 बजे थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत अखाड़ा घाट पर रांची, झारखण्ड के ग्राम धुरहा निवासी राजेश तिवारी पुत्र भुवनेश्वर तिवारी उम्र करीब-35 वर्ष, जो अपने परिवार के साथ विन्ध्याचल दर्शन पूजन हेतु आये थे । नाव से गंगा नदी के दूसरे छोर से वापस आते समय अचानक नाव डूब गई, जिसमें राजेश तिवारी उपरोक्त सहित परिवार के 12 सदस्य सवार थे । जिनमें से 1-राजेश उम्र करीब-35 वर्ष, 2-विकास उम्र करीब-28 वर्ष, 3-दीपक उम्र करीब-27 वर्ष, 4-वाहन चालक(अज्ञात), 5-अल्का उम्र करीब-09 वर्ष, 6-रितिका उम्र करीब-07 वर्ष को बचा लिया गया है तथा *नाव में सवार गुड़िया उम्र करीब-28 वर्ष, खुशबू उम्र करीब-30 वर्ष, अनीषा उम्र करीब-26 वर्ष, सत्यम उम्र करीब-05 वर्ष सहित एक बच्चा उम्र करीब 2½ वर्ष व एक बच्ची उम्र करीब-03 माह डूब गए है ।* क्षेत्राधिकारी नगर, थाना विन्ध्याचल पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद है । स्थानीय नाविको एवं गोताखोरो की मदद से डूबे हुए 06 लोगो की तलाश/खोजबीन की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं