समाचारदर्शन, में शामिल नहीं हुए राजनाथ सिंह मिर्जापुर

दर्शन, में शामिल नहीं हुए राजनाथ सिंह मिर्जापुर

ब्रेकिंग न्यूज

मिर्जापुर

गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे विंध्याचल धाम सूत्रों के मुताबिक

गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सास का हुआ निधन

निधन की खबर सुनते ही बिना दर्शन किए लौटे

मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंचने से पहले मिली सूचना

गृहमंत्री की सास के स्वर्गवास की आयी खबर

सास की मौत की खबर सुनकर बिना दर्शन लौटे ।

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए काशी रवाना

मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार।विंध्याचल धाम में आज दोपहर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को खूब कसरत करनी पड़ी। होटल रत्नाकर में विश्राम करने के बाद जब दर्शन पूजन करने के लिए निकल ही रहे थें , तभी सूचना मिली कि उनकी सास का निधन हो गया । लिहाजा, विंध्याचल धाम में दर्शन पूजन उन्होंने नहीं किया और अष्टभुजा डाक बंगला पर भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिये चले गये। यहीं पत्रकार वार्ता भी की। गृहमंत्री का परिवार यहां अपने खास रिश्तेदार के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में आया हुआ है। यहां वैवाहिक समारोह में भेंट मुलाकात के बाद वे वाराणसी मणिकर्णिका घाट अपने सास के अंतिम संस्कार में जाएंगें, ऐसी जानकारी दी गई है।*माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन करते करते चुक गये गृहमंत्री राजनाथ सिंह* जी हा मिर्जापुर जिले से राजनीति की शुरुवात करने वाले व वर्तमान समय में देश के दुसरे सवोच्च पद पर आसीन। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज विन्ध्याचल में आये थे बहुत खास एक शादी मे शिरकत करने व सोचे दर्शन भी कर लिया जाये माँ विन्ध्यवासिनी का रत्नाकर होटल मे रुकने के बाद जैसे दर्शन के लिये निकलने वाले थे ही पता चला की उनकी सासु माँ का देहांत हो गया इस लिये बिना दर्शन के ही डाक बंगले पर बैठक करने के लिये निकल पङे व गृहमंत्री के पहले उनके बेटे पंकज सिंह आकर माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन कर लिये थे नही वे भी नही कर पाते व उसके बाद
अष्टभुजा डाक बंगले पर पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया मुलाकात के दौरान 11 पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से परिचय किया। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वप्रथम कहा कि मिर्जापुर में बहुत जल्द CRPF और CISF दो कंपनियों की स्थापना की जाएगी और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवैधानिक संस्थाओं का गरिमा गिरने ना पाए इसकी चिंता करनी चाहिए । भारत के बॉर्डर पर चाइना द्वारा चल चौकियों को बनाए जाने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चाइना के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं उन्होंने यह भी कहा कि चाइना के राष्ट्रपति और हमारे प्रधानमंत्री का वार्तालाप अभी बहुत ही सौहार्दपूर्ण से हुआ है जिसमें चाइना के राष्ट्रपति ने कहा की बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए ।*इस मौके पर केन्दीय मंत्री एवम् सांसद अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा*. विधायक राहुल प्रकाश कोल .विधायक सुष्मिता मौर्य मड़िहान विधायक नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला अध्यक्ष बालेंद्र मणि त्रिपाठी नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी प्रदेश कार्यकारिणी. मणिशंकर मिश्रा राकेश शुक्ला.सुधाकर मिश्रा. भुपत मिश्रा. रामलाल साहनी व सैकड़ों के संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे व
*पंकज सिंह को दर्शन पुजन चित्रसेन मिश्र. ने कराया*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं