समाचारनिःशुल्क टूल किट्स वितरण हेतु आफलाईन आवेदन पत्र 31 जुलाई तक आमंत्रित

निःशुल्क टूल किट्स वितरण हेतु आफलाईन आवेदन पत्र 31 जुलाई तक आमंत्रित

मीरजापुर 25 जुलाई 2023- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्याचन्द ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि उ0प्र0माटी कला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में माटीकला टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत जनपद के माटीकला के परम्परागत

कारीगरों से, जो माटीकला के किसी विधा के प्रशिक्षित/प्रमाण पत्र अभ्यर्थी हो, स्वतः रोजगार में रूचि रखते हो, जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो व उक्त कार्य करते हों, को निःशुल्क टूल किट्स वितरण हेतु आफलाईन आवेदन पत्र दिनांक 31.07.2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, पथरहिया रोड, मीरजापुर से आवेदन

पत्र किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर फार्म को पूर्ण रूप से भर कर उक्त तिथि तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं । उक्त दिनांक के उपरान्त किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं