समाचारनिःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किये जाने हेतु --MIRZAPURNEWS.COM

निःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किये जाने हेतु –MIRZAPURNEWS.COM

स्मार्ट फोन पंजीकरण के लिये अधिकारियों को दिया गया लक्षय
दिनांकः 28 दिसम्बर,2016
जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने मुख्यमंत्री की महत्वकाक्षी योजना प्रदेश के नागरिकों को निःशुल्क फोन पंजीकरण कराने के लिये जनपद के विभिन्न अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये कहा है कि अधिकारी निर्धारित तिथ के अन्दर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराकर लक्ष्य को पूरा करायें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने अपने आदेश मे कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के आम नागरिको को निःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किये जाने हेतु आनलाइन पंजीकरण करने के लिए वेबसाइट ूूूण्ेंउंरूंकपेचण्पद (WWW.SARKARIYOJNA.CO.IN)OR WWW.SAMAJWADISP.IN का शुभारम्भ 10 अक्टूबर 2016 से किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत शासकीय योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक सीधे पहुचाने तथा अधिक से अधिक शासकीय और व्यवसायिक सेवाओ को नागरिको तक सुगमता एवं सरलता से पहुचाने हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को स्मार्ट फोन प्रदान किया जाना है। उन्होने कहा कि निःशुल्क स्मार्ट फोन प्राप्त करने हेतु नागरिको द्वार आनलाइन पंजीकरण किया जाना है। परन्तु जनपद स्तर पर नागरिको को योजना की प्रर्याप्त जानकारी नही है तथा पंजीकरण कराने हेतु प्रर्याप्त साधन उपलब्ध नही होने के कारण उन्हे पंजीकरण कराने मे असुविधा का सामना करना पड रहा है। उक्त के दृष्टिगत शासन के दिशा निर्देश के क्रम मे जनपद मे कार्यरत समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियो व जनसेवा केन्द्रो द्वारा नागरिको का आनलाइन पंजीकरण मुक्त में कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के प्राप्ति हेतु विभिन्न विभागो द्वारा कार्यलय मे कार्यरत समस्त पात्र अधिनस्थ कर्मचारी का पंजीकरण तथा इसके अतिरिक्त कैम्प लगाकर जन मानस को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या उक्त पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगां। उन्होने कहा कि यदि स्मार्ट फोन के पंजिकरण मे किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो ई-गवर्नेन्स कार्यालय मे कार्यरत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर गुरूप्रसाद के पर सम्पर्क किया जा सकता है। आनलाइन पंजीकरण के लिए नागरिको की पात्रता उ0प्र0 का निवासी हो 01 जनवरी 2017 तक आवेदक की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो आवेदक अथवा उसके अभिवावक श्रेणी एक अथवा दो के शासकीय अधिकारी न हो तथा पारिवारिक वार्षिक आय 06 लाख से कम होने वाले व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को लक्ष्य निर्धारित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी 10 हजार, जिलापूर्ति अधिकारी 5 हजार, जिला विद्यालय निरीक्षक 10 हजार, जिला पंचायत राज अधिकारी 25 हजार, पुलिस प्रशासन 25 हजार, जिला कार्यक्रम अधिकारी 5 हजार जिला विकास अधिकारी 5 हजार मुख्य चिकित्साधिकारी 10 हजार, कलेक्ट्रेट मुख्यालय 500 सौ, उपजिलाधिकारी सदर, मडिहान, लालगंज, चुनार, प्रत्येक को 2-2 हजार कुल 8 हजार, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी 2 हजार, जिला प्रोबेशन अधिकारी 2 हजार, जिला संमाज कल्याण अधिकारी 2 हजार ,परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 1 हजार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग 2 हजार, अधिशासी अभियन्ता अभियन्त्रण सेवा 2 हजार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम 2 हजार, अधिशासी अभियन्ता नलकूप 2 हजार, अधिशासी अभियन्ता सिचाई 2 हजार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत 10 हजार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी 12 हजार प्रत्येक एक एक हजार, समस्त नगर पंचायत/ पालिका एक एक हजार कुल चार हजार तथा जिला कमान्डेड होमगार्ड को 2 हजार आवेदन पंजिकरण कराने का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो से कहा कि निर्धारित तिथि के अन्दर अधिक से अधिक पंजिकरण कराकर लक्ष्य को पूरा कराना सुनिश्चित कराये।
2-
मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन आवासो तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत बन रहे आवासो के गुणवत्ता की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बन रहे आवासो की गुणवत्ता शतप्रतिशत ठीक हो। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि बन रहे आवासो की फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जाय। उन्होने कहा कि निर्माणाधीन आवासो की गुणवत्ता की जाॅच किया जाये तथा बन रहे आवास मानक के अनुरूप बने। इसमे किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाय। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एक कदम स्वच्छता की ओर कहा कि समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम को प्रभावी एवं जनोपयोगी बनाने के लिए सभी अधिकार/कर्मचारी युद्ध स्तरीय प्रयास करे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी जिस मेहनत न काम कर रहे है उनमे और तेजी लायी जाये। उन्होने कहा कि निगरानी समिति और सतर्कता बरते। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम मे समुदाय की सहभागीता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रणनीति के तहत कारगर कदम उठाये जाये। उन्होने कहा कि समुदाय में जागरूकता लाने के लए हर संभव प्रयास किये जाये। उन्होने बल देकर कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समुदाय को प्रेरित करें कि वे शौचालयो का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि लोगो को प्रेरित किया जाये कि वे खुले में शौच न करें। उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि बन रहे शौचालयो का फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं