समाचारनिरंतर दर्शनार्थियों के गंगा नदी में डूबने की घटना को गंभीरता से...

निरंतर दर्शनार्थियों के गंगा नदी में डूबने की घटना को गंभीरता से लिया डीएम ने


जिलाधिकारी के सख्त रवैया के चलते गंगानदी में बैरिकेटिंग कार्य व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए

मीरजापुर 07 मई 2022- विन्ध्याचल में बढ़ती भीड़ व गंगा घाटो पर श्रद्धालुओ की भीड़ के दृष्टिगत तथा गंगा में श्रद्धालुओ के डूबने की घटना को रोक लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के सख्त रवैये के चलते नगर पालिका द्वारा गंगाघाटों पर पानी के अंदर बैरिकेटिंग, ध्वनि विस्तारक यंत्र व सचेतक बोर्ड लगाया गया। विगत दिनो जिलाधिकारी के विन्ध्याचल निरीक्षण के दौरान गंाग में डूबने की घटनाओ पर रोक लगाने के लिये नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को तमाम घाटों पर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये थे। तदक्रम नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा घाटो का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साथ लेकर आज विन्ध्याचल के दीवान घाट, पक्का घाट एवं अखाड़ा घाट सहित अन्य घाटो पर गंगा नदी में बैरीकेटिंग कराया गया तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र व सचेतक बोर्ड भी लगा दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं