9453821310-मिर्जापुर जिलाधिकारी कार्यालय से लौटने के बाद दिलीप कुमार निवासी नेवरिया न्याय पंचायत पोस्ट देवरी आमघाट निवासी ने मीडिया को पत्र देकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के इरादे से बताया कि मनरेगा तथा पंचायती राज के कन्वर्जेंस के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल की उपलब्धता के बावजूद चयनित हुए स्थान के जगह पर ना बनाकर रामलीला पार्क की जमीन वह चयनित स्थल से 3 किलोमीटर की दूरी पर बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है दिलीप कुमार ने पत्र में कहां है कि 14 दिसंबर 2015 आंगनबाड़ी के भवन के निर्माण हेतु विद्यालय परिसर में ही स्थल का चयन किया गया था और 9 बिस्सा जमीन अभी भी चयनित स्थान पर ही खाली पड़ी है दिलीप कुमार मिश्रा ने मांग किया है कि पूर्व में चयनित किए गए जगह पर ही विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाए
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी स्थल पर आपत्ति-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5