समाचारनिर्माणाधीन ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्टीच्यूट-MIRZAPUR

निर्माणाधीन ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्टीच्यूट-MIRZAPUR

नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान आर0टी0ओ0 कार्यालय के निरीक्षण के बाद आई0टी0आई0कालेज परिसर में निर्माणाधीन ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्टीच्यूट का निरीक्षण किया। 479..54 लाख की लागत से निर्मित इस ट्रेनिंग सेन्टर को दिसम्बर तके पूर्ण कराने का निर्देश प्रमुख सचिव द्वारा दिया गया। इस दौरान गठित टेक्निकल टीम के द्वारा गुणवत्ता की जाॅंच के लिये निर्माण में लगाये गये मैटेरियंल को सेम्पुल के तौर पर लिया गया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एन0डी0एस0 ने बताया कि योजना की कुल लागत के सापेक्ष अभी तक वितिय वर्ष 2018 में 192..22 लाख तथा वर्ष 2019 में 200 लाख अवमुक्त किया गया। योजना पर अभी 87.32 लाख अवशेष है जो अभी प्राप्त होनी है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मुख्य भवन के अन्तर्गत प्रशासनिक कक्ष, गार्ड रूम, रोड, हार्टीकल्चर, पेब्डकार पार्किग, एच-ट्रैक, बी०ट्रैक, थ्री प्वांइट दर्न ट्रैक ,वाउलिवाल , मेन गेट आदि बनाया जा रहा है। बताया कि मुख्यभवन के द्वितीय तल का स्लैब डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय तल का आन्तरिक कार्य वं हा्य प्लास्टर कार्य प्रगति पर है वं सेनेटरी तथा आन्तरिक विदयुतीकरण एवं पुट्टी का कार्य प्रगति पर हेै। तदुपरान्त पालीटेक्निक परिसर में निर्माणाधीन लाइब्रेरी व रीडिंग भवन का निरीक्षण का भी निरीक्षण किया गया जिसे भी दिसम्बर तक पूर्ण करने का आश्वासद कार्यदायी संस्था द्वारा दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिला मजिस्ट्रेट यू0पी0 सिंह, उप जिलाािधकारी गौरव श्रीवास्तव के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं