समाचारनिर्माणाधीन परियोजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो पर होगी कार्यवाही -दिव्या...

निर्माणाधीन परियोजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो पर होगी कार्यवाही -दिव्या मित्तल



जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की समीक्षा

सड़को पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने का निर्देश

मीरजापुर 10 अक्टूबर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर निर्माणाधीन शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, डी0सी0 मनरेगा मो0 नफीस, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सिचाई विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त द्वारा पूर्व की बैठको में मनरेगा अन्तर्गत नहरो की सिल्ट सफाई के निर्देश दिये गये थें। किन्तु अभी तक प्रगति न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये दो दिन के अन्दर प्रस्ताव बनाकर देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गेहूॅ की बुवाई से पहले रणनीति बना ली जाय आवश्यकता के अनुसार सभी डैमो में पानी होना चाहियें। विद्युत विभाग की समीक्षा में खराब ट्रांसफार्मरो के बारे जानकारी करने पर बताया गया कि आनलाइन शिकायत इंडियन वर्कशाप को उपभोक्ता द्वारा किया जाता है जिसे 24 से 48 घण्टे के अन्दर बदल दिया जाता हैं। नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान की समीक्षा में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि 03 लाख की वसूली की गयी हैं। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये और प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि प्लास्टिक का भंडारण करने वालो को एक से दिन में नोटिस दे यदि उसके उपरान्त भी न मानने पर जब्ती की भी कार्यवाही की जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं पकड़ कर गौशालाओं में रखा जाय। उन्होने कहा कि कोई भी छुट्टा पशु सड़को पर नही दिखना चाहियें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वे स्वयं चिकित्सको की उपस्थिति का निरीक्षण करते रहेे अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की मांग भी की जाय। आयुष्मान भारत में गोल्डन कार्ड बनाने की समीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया कि पहले तीन सौ से चार सौ कार्ड प्रतिदिन बनाया जाता था वर्तमान में दो हजार कार्ड प्रतिदिन बनाया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने जिला पूत्रि अधिकारी उमेश चन्द्र को निर्देशित किया कि कोटेदारो को भी निर्देशित करे कि अन्त्योदय कार्ड धारको का गोल्डन कार्ड राशन की दुकानों पर भी बनायें। जिलाधिकारी ने कहा कि गोल्डन कार्ड से किन-किन अस्पतालों में उपचार हो सकता हैं और कितने तक इलाज कराया जा सकता हैं इसका प्रचार प्रसार भी कराया जाय जिससे लोगो को जागरूक किया जा सकें और व इस योजना का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कोई भी डाक्टर मरीजो से बाहर से दवा लेने के लिये नही लिखेगा। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रजौली में कनेक्शन होना बताया गया तथा मीटर नही लगा है जिसे लगाने हेतु निर्देशित किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा में आधार से राशन वितरण में 97 प्रतिशत प्रगति संतोष व्यक्त करते हुये शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि तीनो मन्दिरों के जीर्णोद्धार के बारे में जानकारी करने बताया गया कि अभी आर्कीटेक्ट आया नही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि तीनो मन्दिरो के साथ ही साथ तारकेश्वर मन्दिर में भी कार्ययोजना बना लें। शिवशंकरी धाम कैलहट में यू0पी0सी0एल0 के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा में बताया गया कि 50 प्रतिशत धनराशि प्राप्त हुयी जिसका शत प्रतिशत उपभोग करते हुये शेष धनराशि का मांग पत्र भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने शीतला मन्दिर के निर्माण के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण कार्य बाधित हो रहा है जल स्तर घटते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जाये। जिल पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि चैत्र नवरात्र से पहले सभी का पूर्ण करा लिया जाय। सी0एन0डी0एस0 के द्वारा पुलिस लाइन में बड़ा 200 बैरक हाल निर्माण के बारे जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 2019 पैसा मिला था उसके बाद अब धनराशि प्राप्त हुयी है बी-1 पर स्लैब स्तर तक कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। जज आवास, समेकित माध्यमिक विद्यालय का कार्य प्रगति पर होना बताया गया। बालिका छात्रावास में छत स्तर तक कार्य पूर्ण शेष कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने किसानो की नुकसान हुयी फसलों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन भी किसानो फसलों का नुकसान हुआ हैं उन्हें तत्काल मुआवजा मिलें इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। मिनी स्टेडियम चुनार की समीक्षा में कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाते हुये पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मिनी स्टेडियम चुनार अप्रैल 2022 में बनकर तैयार होना जाना था किन्तु अभी तक अधूरा हैं जिसे दिसम्बर माह तक पूर्ण न कराने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी को नियमानुसार विधिक कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मड़िहान में अग्निशमन केन्द्र के समीक्षा में एक पूर्ण दो कार्य प्रगति पर होना बताया गया, जिसे दिसम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का कार्य प्रारम्भ, थाना अहरौरा में फिनिशिंग का कार्य, गौ संरक्षण छत स्तर का कार्य पूर्ण होना बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व दिये गये निर्देश के क्रम में स्पीड ब्रेकर हटाते हुये टेबल टाप स्पीड ब्रेकर बनाने को कहा गया था जानकारी करने पर बताया गया कि स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया हैं। सुसुआड़ नाला में की समीक्षा में बताया गया कि पानी भर जाने के कारण नही हो पाया है दिसम्बर कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया। बैठक में रूबर्न मिशन, मल्टी पर्पज, लद्यु उद्योग, एक जनपद उत्पाद, पक्का घाट दीवान घाट निर्माण की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। पैक्स पेड द्वारा दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय, आई0टी0आई0 जमालपुर, पटेहरा हैण्डओवर व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पड़री, ड्रग्य वेयर हाउस में बजट नही होने कार्य रूका हुआ बताया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पत्राचार कर बजट की मांग करने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग के द्वारा आई0टी0आई0 पटेहरा में बिजली का कार्य शेष एवं सभी कार्य होना बताया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 निरीक्षण कर बिजली कनेक्शनों की जांच कर अवगत करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं