निर्माणाधीन पिक्चर को आपत्तिजनक बताते हुए दिया ज्ञापन-MIRZAPUR

71

आज मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोगों ने जिला अध्यक्ष राज बहादुर राजभर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा ।ज्ञापन पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष व उनके साथ ज्ञापन देने वाले लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि राजभर महाराजा सुहेलदेव पर आधारित निर्माणाधीन फीचर फिल्म सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लेखक की किताब पर आधारित अभिनेता अजय देवगन की बनने वाली हिंदी सिनेमा महाराजा सुहेलदेव में फिल्मकारों द्वारा महाराजा सुहेलदेव को राजभर के स्थान पर राजपूत राजा के रूप में दिखाना ऐतिहासिक तथ्यों के साथ जानबूझकर किया गया छेड़छाड़ है । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को आवश्यक कार्यवाही हेतु अपना एक सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है ।इस संबंधित विभाग एवं पक्षकारों द्वारा स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो एक सप्ताह के उपरांत संबंधित विभाग एवं पक्षकारों के विरुद्ध सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जनपद मुख्यालयों पर क्रमिक अनशन करने के लिए बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्माणाधीन पिक्चर आपत्तिजनक है इसको तत्काल नहीं सुधारा गया तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जाएगा।