समाचारनिर्माणाधीन मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेंट काम्प्लेक्स का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

निर्माणाधीन मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेंट काम्प्लेक्स का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण



श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजनान्तर्गत विकास खंड पटेहरा कला कलस्टर में निर्माणाधीन मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेंट काम्प्लेक्स का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

कल्चरल कार्यक्रम हेतु बड़े हाल, स्वयं सहायता समूह की दुकानें आदि कार्य का भी किया गया निरीक्षण

निर्माण कार्य में घोर लापरवाही, सम्बंधित अवर अभियंता व सहायक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश

मीरजापुर 14 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज पटेहरा विकास खण्ड पहुॅचकर श्यामा प्रसाद मुर्खजी रूबर्न मिशन योजनान्तर्गत पटेहरा कला कलस्टर में सोशल एवं कल्चरल कार्यक्रम हेतु निर्माणाधीन हाल, पार्क, स्वयं सहायता समूह, दुकानें तथा उक्त योजनान्तर्गत उसी परिसर में निर्माणाधीन मल्टीपर्पज स्किल डेवलेपमेंट काम्प्लेक्स का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोशल एवं कल्चरल कार्यक्रम हेतु हाल निर्माण के लिये रखे गये ईट की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सभी ईटो को हटाकर गुणवत्तापूर्ण ईट लाकर प्रयोग करने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन भवन के दीवालो चिनाई कार्य सही न पाये जाने तथा सीमेन्ट बालू की मात्रा अधिक पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राम केश के निलम्बन हेतु कार्यवाही करने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिया। मल्टीपर्पज स्क्लि डेवलेपमेंट काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में भी अनियमितता पायी गयी। बनाये गये पिलर/बीम व दीवालो के बीच गैप पाये जाने बीच-बीच में ईटो की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अवर अभियन्ता कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि मौके पर उपस्थित रहकर कार्यो की मानिटरिंग करे तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता ले आये। सोशल एवं कल्चरल कार्यक्रम हेतु निर्माणाधीन हाल के बाहर बनाये जा रहे बरामदे के लिये खड़ा किया गया पिलर टेढ़ा व मानक के अनुरूप नही पाये गये जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तीनो पिलर को तत्काल गिराकर पुनः बनाये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में यह घोर लापरवाही है इसे बर्दाशत नही किया जायेगा। उन्होने सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दियें। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल को निर्देशित किया कि स्वंय भी मानिटरिंग करते हुये निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराया जाय। बाउड्रीवाल के निरीक्षण के दौरान भी लगाये गये प्लास्टर भी मानक के अनुरूप नही पाया गया। अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि श्यामा प्रसाद मुर्खजी रूर्बन मिशन योजनान्तर्गत पटेहरा कला कलस्टर में इस कार्य हेतु ग्राम विकास अभिकरण के द्वारा रू0 348.78 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुयी है निर्माण कार्य में हाल, शाप, कैफेटिरिया, टायलेट ब्लाक, पम्प हाउस का निर्माण कार्य, आन्तरिक जलमल व्यवस्था, लेबलिंग एवं ड्रेसिंग कार्य, कंक्ररीट रोड, पाथवे, वाटर रेनेज, सीवरेज, बाहय जलापूर्ति व्यवस्था, समरसेबुल, पम्प की बोरिंग, बाउड्रीवाल आदि कार्य कराये जायेंगे। इसी प्रकार मल्टीपर्पज स्किल डेवलेपमेंट काम्प्लेक्स की लागत रू0 182.86 लाख है जिसमें स्किल डेवलेपमेंट सेंटर भवन, आन्तरिक एवं बाहय जलमल व्यवस्था, आन्तरिक एवं बाहय विद्युतीकरण, बाउड्रीवाल आदि कार्य शामिल हैं। उन्होने बताया कि यह सभी कार्य माह दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री देवपाल उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं