समाचारनिर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु जल्द ही जनता को समर्पित -अपर जिलाधिकारी

निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु जल्द ही जनता को समर्पित -अपर जिलाधिकारी

वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर
मीरजापुर, 10 जून, 2021/ अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे प्रदेश मे रेलवे/डी0एफ0सी0सी0 रूट की परियोजना के लम्बित प्रकरणों एवं निर्माणाधीन/प्रस्तावित रेल उपरिगामी सेतुओ की प्रगति के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 शासन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। जनपद मीरजापुर मे उ0म0 रेलवे के मुगलसराय-इलाहाबाद सेक्शन के किमी0 774/13-15 मे सम्पार संख्या 10ए पर 2 लेन उपरिगामी सेतु निर्माण कुल 7730.91 वर्ग किलोमीटर भूमि की रजिस्ट्री करायी जा चुकी हैं। शेष 1060.25 वर्ग किलोमीटर रजिस्ट्री जून 2021 मे ही सम्पादित हो जायेगी। सेतु पर निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर हैं। दूसरे प्रोजेक्ट के क्रम मे जनपद मीरजापुर मे उ0म0 रेलवे के डी0एफ0सी0सी0 मार्ग पर प्रयागराज-पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर रेल सेक्शन के गयापुरा वार्ड के सम्पार संख्या-12बी (किमी0 755/19-21) पर 2 लेन उपरिगामी सेतु निर्माण हेतु सेतु की जी0ए0डी0 25 मई को मुख्यालय से प्राप्त करते हुये रेलवे विभाग से अनुमोदन करा लिया गया हैं। सेतु के विस्तृत परिकल्पना का कार्य प्रगति पर है, परिकल्पना प्राप्त होते ही जून-2021 के अन्तिम सप्ताह मे निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। विद्युत विभाग को बिजली के पोल को शिफ्ट करने हेतु रू0 13.12 लाख एवं वन विभाग के वृक्षो के पातन हेतु रू0 1.21 लाख उपलब्ध करा दिया गया हैं। बैठक मे उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद, आर0एस0 उपाध्याय उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई, डा0 पंकज कुमार जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं