निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 23 जनवरी को*

70

मीरजापुर 17 जनवरी 2024- उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन की तिथि में संशोधन कर दिया गया है। निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक – 22.01.2024 के स्थान पर अब दिनांक-23.01.2024 को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।