समाचारनिर्वाचन कार्य में जुट जायें अधिकारी -जिलाधिकारी

निर्वाचन कार्य में जुट जायें अधिकारी -जिलाधिकारी

अधिकारियों को सौंप गया दायित्व-किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मीरजापुर, 22 फरवरी, 2019- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2019 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने निर्वाचन कार्य लगाये गये प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रीाारी अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि अधिकारी निर्वचन कार्य में लग जाये और जिस अधिकारी को जो दायित्व दिया गया है वह पूरी निष्ठ व ईमानदारी के साथ अपने दायित्यों को पूरा करें, उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य को सुचारू ढंग से सम्पादन कराने के लिये प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी अपने-अपने केम्प कार्यालय के संचालन के लिये अपने अधीनस्थ कार्यरत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर सहवर्ती उपकरण का प्रयोग करेंगे तथा इसकी सूचना समय-समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि नामित अधिकारियों का पद रिक्त होने अथ्वा स्थानान्तरण, विभागीय कार्य, अवकाश आदि की दशा में प्रतिस्थानी अधिकारी द्वारा कार्य का सम्पादन किया जायेगा। जिला मजिस्ट््रेट ने यह भ्ज्ञी कहा कि समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं को आयोग के बेवसाइड पर स्वयं अथवा अपने स्आफ के माध्यम से अपने-अपने कार्यायल में अपलोड करेगें एवं आयोग के बवेसाइड पर उपलब्ध समस्त निर्देशों को डाउनलोड कर अध्ययन कर लें तथा तदुनुसार निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होगें।

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग कराने के लिये प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर कार्य वितरण जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा किया गया हैं। उप जिला निर्वाचन/अपर जिला मजिस्ट््रेट राजित राम प्रजापति ने बताया कि पिंयका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी-प्रभारी अधिकारी कार्मिक मतदान/मतगणना एवं माइक्रो आबर्जब्बर कार्मिकों की नियुक्ति तथा जिलाधिकारी द्वारा सौपे गये अन्य कार्य, तथा स्वीप योजना से सम्बन्धी समस्त कार्य बनाया गया तथा सहायक प्रभारी अधिकारी रिषि मुनी उपाध्याय, परियोयजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आर0एन0 सिंह जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं प्रशांत शुक्ला, जिला क्वाडिनेटर जिला पंचायत, तथा स्व्ीप कार्य हेतु देवकी नन्दन जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, पी0के0सिेह जिला कार्यक्रम अधिकारी रहेगें। मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन ही प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना/माइक्रो आब्जर्बर/मास्टर ट््रेनर एवं ई0वी0एम0 प्रशिक्षण होगी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी संजय श्रीवास्तव, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, देवकी नन्दन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षण, एवं संदीप कठेरिया अधिशासी अभियनता नलकूप होगें। परिवहन यातायात से सम्बन्धित समस्त कार्य जैसे भारी एवं हल्के गाडियों का अधिग्रहण,वितरण आदि सम्बन्धित कार्य, रूट चार्ट तैयार करना,वाहन पार्किग का ले-आउट तैयार करना, भारी वाहन एवं हल्के वाहनों जोनल्/सेक्टर/अन्य गाडियों में ईधन भरवाना आदि व्यवस्था के लिये सुशील लाल श्रीवास्तव नगर मजिस्ट््रेट को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा सहायक प्रभारी अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण अल्का शुक्ला ए0आर0टी0ओ0, प्रदीप कुमार , प्रमोद कुमार, एवं उमेश कुमार जिला पूर्ति अधिकारी को बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था, कानून व्यवस्थाओं एवं सम्बन्धित सूचनाओं का प्रेषण, सुपर जोनल,सेक्टर मजिस्ट््रेट एवं शान्ति व्यवसथा के अलावा मीडिया/क्मयुनिकेशन एवं प्रेस वार्ता/प्रेस नोट सम्बन्धित आवश्यक प्रबन्ध एवं जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रेस नोट जारी करना तथा सहायक प्रभारी अधिकारी उप जिलाधिकारी लालगंज, उपजिलाधिकारी मडिहान, प्रमेन्द्र कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी, ओम प्रकाश उपाध्याय जिला सूचना अधिकारी, आफताब खाॅं वरिष्ठ लिपिक सूचना कार्यालय,सहायक होगें। एम0ए0 अन्सारी मुख्य राजस्व अधिकारी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी समस्त शिकायतों का निस्तारण एवं शिकायत सम्बन्धित सूचनाओं का प्रेषण, जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सुरक्षा कर्मी/फोर्स को ठहरने हेतु भवन का अधिग्रहण, क्मयुनिेशन प्लान, एस0एम0एस0 सम्बन्धित देख रेख कार्य, इनके सहयोग के लिये छत्रपाल सिंह डिप्टी कलेक्टर, लक्षमीकान्त मिश्र ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, गुरू प्रसाद ठ्र-डी0एम व नितीश पाण्डे स्टेनो को सहायक प्रभारी के रूप में लगाया गया हैं। श्री संजय श्रीवास्तव बन्दोबस्त अधिकारी को ईवीएम मशीनों का गोदाम में रख रखावइवीएम का वितरण,नामांकन के प्श्चात नमूना मतपत्र प्राप्त करना,मतपत्रों की डमी बैलेट पेपर छपवाना आदि के प्रभारी अधिकारी होगे तथा सहायक प्रभारी अधिकारीकमलेश कुमार षर्मा चकबन्दी अधिकारी, राजीव उपाध्याय, राकेश सिंह,श्विानन्द सिंह राठौर, रवि प्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह चकबन्दी अधिकरी, जिज्ञाशु पुष्कर विनोद कुमार श्रीवास्वत चकबन्दी अधिकारी वं पोस्ट मास्टर प्रधान डाक घर सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। मतदान कार्मिजेजानल/सेक्टर, आदि को दी जाने वाली लेखन सामग्री, पैकेटिंग, मतदान के प्श्चात स्टेनरी प्राप्त करना व निर्वाचन स्टार में समुचित स्थान पर रखने के लिये प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी होगे इसकेसहयोग में सहायक प्रभारी अधिकारी मृन्युन्जय सिंह तहसीलदार सदर, योगेन्द्र शरण शाह नायाब तहसीलदार सदर, संतोष कुमार नायाब तहसीलदार मढंवा,अवधेश तिवारी, जे0ईं0 बी0एस0एन0लए को बनाया गया हैं। लाइजिंनिंग आफिरस की जिम्मेदारी नीरज कुमार द्विवेदी जिला आबकारी अधिकाारी, डा0 अमरेन्द्र कुमार पौस्थायन, जिला प्रोवेशन अधिकारी, विनोद कुमार जायसवाल जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य एवं िवपणन अधिकारी,एवं पवन कुमार प्रजापति होगें। कन्बृेल रूम के प्रभारी अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उनके साथ सहायक प्रभाारी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, उमेश कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी को जन पान, भोजन के लिये बनाया गया हैं तधा सहायक प्रभारी अधिकारी लक्ष्मण राम एवं राम श्रृगार शर्मा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी होगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी दायित्वों को निर्वहन निष्ठा से करें ताकि चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्णं सम्पन्न करायाजा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं