समाचारनिर्वाध रूप से हो विद्युत आपूर्ति, सुनिश्चित कराये समुचित व्यवस्था

निर्वाध रूप से हो विद्युत आपूर्ति, सुनिश्चित कराये समुचित व्यवस्था



जिलाधिकारी ने मुख्य अभियन्ता अधीक्षण व अभियन्ता से बैठक कर की वार्ता

मीरजापुर 15 मार्च 2023- जिलाधिकारी द्वारा जन मानस को किसी प्रकार से परेशानी न हो, के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से बैठक कर वार्ता की गयी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें ताकि जन मानस को किसी प्रकार से परेशानी न होने पायें। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी फाल्ट होने पर तत्काल मरम्मत हो सके, इसके लिये विद्युत विभाग के स्टोर एवं वर्कशाप की जिम्मेदारी जिला प्रशासन द्वारा अपने अधीन करते हुये तहसीलदार/मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। तहसीलदार के द्वारा अपने सम्बन्धित लेखपाल अन्य कर्मी को वर्कशाप व स्टोर पर तैनाती करते हुये सामानों की आपूर्ति आदि करायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं