समाचारनिवृत्ति सेवा से होती है, जिम्मेदारी से नही: एलके मिश्रा

निवृत्ति सेवा से होती है, जिम्मेदारी से नही: एलके मिश्रा

ब्यूरो, मिर्जापुर। संभागीय परिवहन अधिकारी एलके मिश्रा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकारी सर्विस मे अपने पद से भले ही सेवा निवृत्त हो जाय, लेकिन वह जिम्मेदारी से मुक्त नही होता है। रिटायरमेन्ट के बाद व्यक्ति समाज के लिए कुछ कर गुजरने का भी अवसर मिल जाता है। मिश्रा गुरूवार को संभागीय परिवहन कार्यालय मे प्रधान सहायक जयंत्री प्रसाद त्रिपाठी के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि त्रिपाठी का कार्यकाल सराहनीय रहा। इसके पूर्व आरटीओ मिश्रा के साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन यूबी सिंह, एआरटीओ प्रशासन अल्का शुक्ला समेत अन्य स्टाफ ने स्मृति चिह्न के रूप मे मा विनधयवासिनी का चित्र, गिफ्ट व अंगवस्त्रम आदि भेट किया। एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने कहाकि सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी बढ़ाने जाती है और उसे सेवा का अवसर मिलता है। और प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद समाज विज्ञान राष्ट्र की सेवा मे अवश्य तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान सभी अधिकारियो ने सेवानिवृत्ति के उपरांत उज्ज्वल पारिवारिक जीवन की कामना करते हुए प्रधान सहायक जयंत्री प्रसाद त्रिपाठी को विदाई दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं