समाचारनिवेश मित्र पोर्टल सरलीकरण करते हुये समस्त जानकारियां की जाये अपडेट ...

निवेश मित्र पोर्टल सरलीकरण करते हुये समस्त जानकारियां की जाये अपडेट -मण्डलायुक्त

इनवेस्ट यू0पी0 द्वारा के0पी0एम0जी0. डेलायट एवं ईएनवाई की टीम के माध्यम से निवेशमित्र पोर्टल, ईज आफ डुईंग बिजनेस पोर्टल के संबंध में मण्डल स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

मीरजापुर 09 नवम्बर 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में उद्योग विभाग की तरफ से इनवेस्ट यू0पी0 द्वारा के0पी0एम0जी0. डेलायट एवं ईएनवाई की टीम के माध्यम से निवेशमित्र पोर्टल, ईज आफ डुईंग बिजनेस पोर्टल के संबंध में मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षको एवं विशेषज्ञो को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल को सरलीकरण करते हुये उसमें समस्त जानकारियां अपलोड किया जाय। मण्डलायुक्त द्वारा इस अवसर उद्यमियों को कार्यशाला के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि कार्यशाला में बताये गये प्रत्येक बिन्दुओं को भली भाति समझ ले ताकि उसी के अनुसार अपने उद्यम को आगे बढ़ा सके। मण्डलायुक्त ने शासन की प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि सरकार के द्वारा किस तरह से निवेशको को सुविधाए प्रदान करा रही है। उद्यमियों/निवेशको को आगे बढ़ने के लिये नियमावलियों में सुधार किया गया है। उन्होने कहा कि आनलाइन सर्विसेज में पहले 395 के आस पास सर्विसेज थी उसमें संशोधन करते हुये अब लगभग 454 सेवाए आनलाइन कर दी गयी हैं। उन्होने बताया कि नियमावलियों में बदलाव, सुविधा निवेशको की सुविधाए आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निवेशको के समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। ईज आफ डुईंग बिजनेस पोर्टल पर लम्बित आवेदनो का भी तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायें। कार्यशाला में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा पोर्टल के संचालन में विभिन्न संबंधित विभागों तथा उद्यमियों/निवेशकों को आ रही कठिनाईयों के संबंध में पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया तथा एम0एस0एम0ई0 तथा औद्योगिक विकास विभाग द्वारा संचालित जारी विभिन्न नितियों जैसे- एम0एस0एम0ई0 पालिसी 2022, औद्योगिक निवेश रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 एवं प्लेज पार्क के संबंध में उद्यमियों को अवगत कराया गया। आयोजित कार्यशाला के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, उपायुक्त उद्योग मीरजापुर अशोक कुमार, भदोही, सोनभद्र, भूगर्भ जल विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर अंगद गुप्ता, पर्यटन विभाग, उप श्रमायुक्त पिपरी सोनभद्र उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं